Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हुआ बारिश का दौर, आज भी छाए रहेंगे बादल

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:01 AM (IST)

    UP Weather Update पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार की सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। रविवार की सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई फिर शाम को गरज चमक के साथ बरसात शुरू हो गई। बारिश की वजह से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं।

    Hero Image
    UP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुरू हुआ बारिश का दौर, आज भी छाए रहेंगे बादल

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार की सुबह शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। रविवार की सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई फिर शाम को गरज चमक के साथ बरसात शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश की वजह से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। फरवरी अंत में हुई बरसात के कारण भी गेहूं-सरसों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सोमवार को भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वर्षा भी हो सकती है।

    रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी भी हुई। दोपहर बाद बादलों की घेराबंदी तेज हो गई। शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ने लगी। कुछ स्थानों पर बारिश हुई तो कुछ जगहों पर केवल बूंदाबांदी ही देखने को मिली। इस दौरान 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली।

    आज  भी हो सकती है हल्की वर्षा

    मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को भी हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुल जाएगा। रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में के. बनर्जी जलवायुकी एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के प्रमुख प्रो. सुनीत द्विवेदी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन हुआ है। सोमवार को भी हल्की बरसात की संभावना है। इसके बाद मौसम खुल जाएगा और तेजी से तापमान बढ़ेगा।