Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP TGT Exam 2025: टीजीटी परीक्षा 21-22 को होगी या नहीं, शिक्षा सेवा चयन आयोग का ये है रिएक्शन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी परीक्षा की तिथि को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस है। 2022 में 3539 पदों के लिए 8.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा की तिथि पहले 21 22 जुलाई घोषित की गई थी जिसे बाद में 30 31 जुलाई बताया गया। प्रवेश पत्र जारी न होने और कोई आधिकारिक सूचना न मिलने से प्रतियोगियों में असंतोष है।

    Hero Image
    टीजीटी परीक्षा 21-22 को होगी या नहीं, शिक्षा सेवा चयन आयोग का ये है रिएक्शन

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक, एडेड महाविद्यालय, एडेड अल्संख्यक कालेजों सहित कई और संस्थानों में शिक्षक भर्तियां करने के गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) परीक्षा को लेकर मौन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की ओर से टीजीटी परीक्षा की तिथि 21,22 जुलाई को आयोजित किए जाने की तिथि घोषित की गई थी, लेकिन परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पिछले माह आयोग के बाहर प्रतियोगियों को धरने के दौरान बताया था कि परीक्षा 30 व 31 जुलाई को होगी।

    इस संबंध में आयोग की ओर से लिखित सूचना जारी नहीं होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि परीक्षा 21, 21 जुलाई या 30, 31 जुलाई को होगी अथवा नहीं। टीजीटी के 3539 पदों के लिए 8.64 लाख अभ्यर्थियों ने वर्ष 2022 में आनलाइन आवेदन किए थे, तब से वह परीक्षा आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    शिक्षा सेवा चयन आयोग इस परीक्षा की तिथि दो बार स्थगित कर नई तिथि जारी कर चुका है, लेकिन परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी। इसके बाद परीक्षा आयोजन की नई तिथि 21,22 जुलाई में दो दिन शेष रह जाने के बावजूद न तो अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं और न ही परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना परीक्षा नियंत्रक ने जारी की है। आयोग की इस कार्यशैली से प्रतियोगियों में असंतोष है।

    परीक्षा आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, इसके बावजूद स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षार्थियों को धरने के दौरान जो तिथि (30, 31 जुलाई) बताई है, उस पर भी परीक्षा होने के आसार नहीं हैं, क्योंकि परीक्षा केंद्र जनपदों से नहीं मांगे गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner