Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Holiday List: यूपी में सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस साल रहेंगे 36 अवकाश

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 09:34 AM (IST)

    UP School Holidays List बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में वर्ष 2024 की अवकाश तालिका सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी कर दी है। इसमें कुल 36 दिवस का अवकाश है। जयंती की छह छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं इसलिए छह छुट्टियों का नुकसान हुआ है। इसके विपरीत पांच पर्व शनिवार या सोमवार को पड़ने के कारण रविवार के साथ दो लगातार अवकाश का लाभ मिला है।

    Hero Image
    यूपी में सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, इस साल रहेंगे 36 अवकाश

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों/मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2024 की अवकाश तालिका सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी कर दी है। इसमें कुल 36 दिवस का अवकाश है। पर्व/जयंती की छह छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं, इसलिए छह छुट्टियों का नुकसान हुआ है। इसके विपरीत पांच पर्व/जयंती शनिवार या सोमवार को पड़ने के कारण रविवार के साथ दो लगातार अवकाश का लाभ मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवकाश तालिका में वर्ष 2023 में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को दिए अवकाश को 2024 की अवकाश तालिका में जोड़े जाने की मांग की गई है।

    पांच अवकाशों का हुआ नुकसान

    अवकाश तालिका के मुताबिक होलिका दहन, डा. भीमराव आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, चेहल्लुम, गुरुतेगबहादुर जयंती रविवार को पड़ रही है। इस कारण पांच अवकाश का नुकसान हुआ है। इसके अलावा दीपावली से चित्रगुप्त जयंती के बीच घोषित चार अवकाश में एक रविवार को है। इस तरह कुल छह अवकाश का नुकसान हुआ है।

    इसके विपरीत संत रविदास जयंती पर अवकाश तो दिया गया है, लेकिन वर्ष 2024 में यह अवकाश 24 फरवरी को है, जबकि वर्ष 2023 में पांच फरवरी को था। इसके अलावा हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं को तथा पितृ विसर्जन का अवकाश शिक्षिकों को दिया जाएगा। शीत अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक तथा ग्रीष्म अवकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा।

    इसे भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र नो वेहिकिल जोन घोषित, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन; गाइडलाइन जारी