UP Roadways Recruitment : प्रयागराज में रोडवेज बस चालक भर्ती मेला 25 अगस्त से, देखें कहां-कहां होगा आयोजन
यूपी रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र में 25 अगस्त से चालक भर्ती मेला शुरू होगा। यह मेला ग्रामीण इलाकों के बस स्टेशन मेजा रोड इंटर कालेज और फूलपुर ब्लाक के पास लगेगा। आवेदकों को मौके पर ही आवेदन करना होगा जिसके बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा। सफल अभ्यर्थी कानपुर में ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे। लगभग 250 पदों पर भर्ती होगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रोडवेज में चालक भर्ती के लिए 25 अगस्त से भर्ती मेला शुरू होगा। ग्रामीण इलाकों में जारी बस स्टेशन, मेजा रोड में बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कालेज और फूलपुर में ब्लाक के बगल यह मेला आयोजित होगा।
आवेदक सीधे भर्ती स्थल पर पहुंचेंगे, आवेदन करेंगे, तत्काल उसकी जांच होगी और ड्राइविंग टेस्ट कराया जाएगा। सफल अभ्यर्थी को दूसरे चरण के टेस्ट व ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा। कुल 13 स्थानों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 250 पदों पर यह भर्ती होगी। संविदा चालकों की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। अभ्यर्थियों की आयु 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास कम से कम दो वर्ष पुराना भारी वाहन चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है। जाति प्रमाणपत्र भी छह महीने के भीतर का होना चाहिए।
कब-कहां लगेगा भर्ती मेला
-जारी में बस स्टेशन जारी- 25 अगस्त
-मीरजापुर में मीरजापुर डिपो कार्यशाला - 26 अगस्त
-मेजारोड में बद्री प्रसद तिवारी इंटर कालेज मेजा रोड - 26 अगस्त
-सराय अकिल में बस स्टेशन सराय अकिल-26 अगस्त
-मंझनपुर में मंझनपुर डिपो कार्यशाला -27 अगस्त
कुंडा में कुंडा बस स्टेशन -26 अगस्त
-झूंसी में झूंसी कार्यशाला - 27 अगस्त
-फूलपुर में फूलपुर ब्लाक के बगल -28 अगस्त
-पट्टी में बस स्टेशन पट्टी - 28 अगस्त
-बादशाहपुर में बादशाहपुर डिपो कार्यशाला- 29 अगस्त
-प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ डिपो कार्यशाला- 29 अगस्त
-लालगंज में लालगंज बस स्टेशन- 27 अगस्त
-मड़िहान में मड़िहान बस स्टेशन- 25 अगस्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।