Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब खुद बना सकते हैं अपना बिल; Step-By-Step यहां समझे पूरी प्रक्रिया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 10:26 AM (IST)

    बिजली का बिल समय पर नहीं मिला? मीटर रीडर नहीं आते हैं? गलत बिजली का बिल बना दिया जाता है? ऐसी तमाम समस्याओं से अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। ऊर्जा निग ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब खुद बना सकते हैं अपना बिल; Step-By-Step यहां समझे पूरी प्रक्रिया

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिजली का बिल समय पर नहीं मिला? मीटर रीडर नहीं आते हैं? गलत बिजली का बिल बना दिया जाता है? ऐसी तमाम समस्याओं से अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

    ऊर्जा निगम ने ऑनलाइन के माध्यम से उपभोक्ताओं को खुद बिजली का बिल बनाने की सुविधा प्रदान की है। विभाग ने इसे ट्रस्ट बिलिंग का नाम दिया है। यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाकर उपभोक्ता खुद अपना बिजली का बिल बना सकेंगे। उपभोक्ता खुद आनलाइन बिजली का बिल बना सकें, इसके लिए प्रदेश के कुछ शहरों में यह व्यवस्था थी, लेकिन अब इसे यहां भी शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें, इसलिए विभाग द्वारा वाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से उपभोक्ताओं को संदेश भेजकर जागरूक किया जा रहा है।

    ऐसे बनाएं बिजली का बिल

    वेबसाइट www.uppclonline.com पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद बिल इंफार्मेशन में दिए गए सेल्फ बिल जेनरेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद उपभोक्ताओं को चेक इलीजिबिलटी पर क्लिक करना होगा।

    इसे भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड को लेकर नया अपडेट, ऐसे राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा लाभ

    इस पर मीटर रीडिंग, डिमांड रीडिंग व कमेंट भरकर सबमिट करना होगा। 24 घंटे में बिजली का बिल पंजीकृत ई-मेल आइडी, वाट्सएप या मोबाइल नंबर पर संदेश के माध्यम से भेज दिया जाएगा। इसका भुगतान किसी भी आनलाइन पेमेंट एप के माध्यम से किया जा सकता है।