Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: एनपीएस घोटाले में 25 जिलों में दोषियों पर FIR के आदेश, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की बड़ी कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 09:09 AM (IST)

    UP News अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त/कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कटौती की धनराशि को विभागीय नियमों के विपरीत अन्य बीमा कंपनियों में निवेश कराने के प्रकरण पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई की है। उन्होंने दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    एनपीएस घोटाले में 25 जिलों में दोषियों पर एफआईआर के आदेश, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने की बड़ी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त/कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों पर लागू अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कटौती की धनराशि को विभागीय नियमों के विपरीत अन्य बीमा कंपनियों में निवेश कराने के प्रकरण पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।

    मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, जिला विद्यालय निरीक्षक (आहरण वितरण अधिकारी), मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को भेजे पत्र में बताया है कि कई जनपदों से विभिन्न संगठनों तथा समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि एनपीएस के तहत कटौती की गई धनराशि विभागीय नियमों के विपरीत एवं संबंधित कार्मिकों की सहमति के बिना ही आहरण वितरण अधिकारी के कार्यालय की मिलीभगत से किसी अन्य बीमा बैंकों में जमा कर दी जा रही है।

    इतना ही नहीं, एनपीएस से आच्छादित कार्मिकों के नियमित कटौती की धनराशि को प्रत्येक माह उनके खाते में जमा भी नहीं किया जा रहा है। यह भी स्पष्ट किया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक अप्रैल 2022 से आठ नवंबर 2023 की अवधि के दौरान पीएफएम परिवर्तन के संबंध में 25 जनपदों में ऐसे प्रकरण प्रकाश में आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रकरण कुशीनगर जिले में हैं।

    शिक्षा निदेशक ने तत्काल संबंधित अधिकारी/पटल सहायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते के साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की आख्या अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) प्रयागराज को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

    25 जनपदों के मंडलीय/ जनपदीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि प्रकरण का परीक्षण करते हुए दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह भी कहा है कि प्रकरण अति महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।