Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Most Wanted: यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में प्रयागराज के शातिर सबसे ऊपर, चार पर घोषित है 5 लाख का इनाम

    By ankur tripathiEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 08:17 AM (IST)

    UP Most Wanted Criminals यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में धार्मिक शहर प्रयागराज के अपराधी टॉप पर हैं। इतना ही नहीं पांच लाख रुपये के इनामी अपराधी भी सर्वाधिक इसी शहर के हैं। इनमें कई महीने से सुर्खियों में छाए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित अतीक अहमद गैंग के तीन शूटर भी हैं। इनकी तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स भटक रही है।

    Hero Image
    यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में प्रयागराज के शातिर सबसे ऊपर

    अंकुर त्रिपाठी, प्रयागराज। यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में धार्मिक शहर प्रयागराज के अपराधी टॉप पर हैं। इतना ही नहीं, पांच लाख रुपये के इनामी अपराधी भी सर्वाधिक इसी शहर के हैं। इनमें कई महीने से सुर्खियों में छाए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित अतीक अहमद गैंग के तीन शूटर भी हैं। इनकी तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स भटक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह चौंकाने वाली बात हो सकती है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में मुजफ्फरनगर और मेरठ जैसे अपराध के लिहाज से संवेदनशील जनपदों की बजाय प्रयागराज के अपराधी हावी हैं। मगर सच यही है। मौजूदा समय में यूपी पुलिस की वेबसाइट पर मोस्ट वांटेड सूची में 28 इनामी अपराधियों की तस्वीर नाम-पते के साथ है। इनमें पांच मोस्ट वांटेड प्रयागराज के हैं।

    सूची में वाराणसी के भी पांच मुजरिमों के नाम हैं, लेकिन प्रयागराज के अपराधी इनाम के मामले में आगे हैं। चार मोस्ट वांटेड अपराधी पांच-पांच लाख रुपये के इनामी हैं। इनमें एक राशिद नसीम तो केंद्र सरकार के लिए भी मोस्ट वांटेड है। दुबई में छिपे राशिद को प्रत्यर्पण के जरिए देश लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    यूपी एसटीएफ प्रदेश के बाकी अपराधियों की बजाय प्रयागराज के चार अपराधियों की गिरफ्तारी पर पूरा जोर लगाए हैं। इनमें तीन वांटेड अपराधी बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और साबिर हैं जिन्हें दबोचने के लिए एसटीएफ यूपी के बाहर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक छापेमारी कर चुकी है।

    यह हैं प्रयागराज के फरार इनामिया

    1. राशिद नसीम, पांच लाख रुपये

    2. गुड्डू मुस्लिम, पांच लाख रुपये

    3. अरमान बिहारी, पांच लाख रुपये

    4. मोहम्मद साबिर, पांच लाख रुपये

    5. आफताब आलम, 50 हजार रुपये