Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    565 केंद्रों पर होगी डीएलएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा, 27 अक्टूबर से तीन नवंबर तक कराई जाएगी परीक्षा

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 06:03 AM (IST)

    बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से शुरू होंगी। प्रथम सेमेस्टर के लिए 565 केंद्र बनाए गए हैं। पीएनपी सचिव ने तृतीय सेमेस्टर की 1 नवंबर की परीक्षा तिथि बदलकर 3 नवंबर कर दी है। प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। परीक्षा विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 अक्टूबर से आरंभ होंगी। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 565 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 386 केंद्रों पर कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृतीय सेमेस्टर की एक नवंबर को होने वाली परीक्षा की तिथि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने अभ्यर्थियों की मांग पर परिवर्तित कर तीन नवंबर कर दी है, क्योंकि एक नवंबर को पुलिस कंप्यूटर आपरेटर की भर्ती परीक्षा प्रस्तावित है। 

    प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 2,51,457 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 1,67,704 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। तृतीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26-27 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

    पीएनपी सचिव के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27 से 29 अक्टूबर तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 30, 31 अक्टूबर एवं तीन नवंबर को कराई जाएगी। दोनों सेमेस्टरों की पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली का समय दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक निर्धारित है।

    इसके अलावा दोनों सेमेस्टरों की शेष दो दिनों की परीक्षा तीन-तीन पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली का समय सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी पाली का समय 11.30 से 12.30 बजे तथा तीसरी पाली का समय 2.00 से 3.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए उन विद्यालयों को केंद्र नहीं बनाया गया है, जहां डीएलएड की कक्षाएं संचालित होती हैं।