UP Council School : प्रवेश और छात्रवृत्ति फार्म भरवाने की जिम्मेदारी भी गुरुजी की होगी, आनलाइन कराने हैं आवेदन
प्रयागराज के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को कई जिम्मेदारियां मिली हैं जिनमें छात्रों के छात्रवृत्ति और अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करवाना शामिल है। शिक्षकों को इंस्पायर अवार्ड जैसे कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी बढ़ानी है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथियां भी नजदीक हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को अपने विद्यालय के बच्चों के छात्रवृत्ति फार्म और अगली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरवाने की भी जिम्मेदारी मिली है। इंस्पायर अवार्ड जैसे कार्यक्रम में भी बच्चों की प्रतिभागिता बढ़ाने का दायित्व दिया गया है। यह सभी आवेदन आनलाइन कराने हैं।
शिक्षकों को विद्यार्थियों के आवश्यक प्रपत्र तैयार कराने से लेकर आवेदन तक की जिम्मेदारी निभानी है। इसमें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा, इंस्पायर पुरस्कार जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण बनाना है। प्रत्येक विद्यार्थी को निपुणता की श्रेणी में खड़ा करना है। इन सब के साथ राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए कक्षा आठ के विद्यार्थियों का पंजीयन कराना है। इसके लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। इसकी परीक्षा नौ नवंबर को होगी।
आवेदन के लिए https://entdata.co.in लिंक पर क्लिक करना है। इसीक्रम में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा (कक्षा छह और नौ ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ अक्टूबर है। दिसंबर में इसके लिए परीक्षा कराई जागएी।आनलाइन आवेदन के लिए लिंक apply-delhi.nielit.gov.in है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा नौ) के लिए भी शिक्षकों को बच्चों से आवेदन कराना है। अंतिम तिथि 23 सितंबर है। सात फरवरी 2026 को इसके लिए परीक्षा कराई जाएगी।
आनलाइन आवेदन के लिए लिंक cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (कक्षा 11) के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर है। सात फरवरी 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है। आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 पर क्लिक कर सकते हैं। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन दावा (पिछले वर्षों में चयनित तथा कक्षा नौ, 10, 11 व 12 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए) 15 सितंबर तक कर सकते हैं।
इसके लिए https://scholarships.gov.in/ पर क्लिक करना होगा। विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा कक्षा छह के लिए भी शिक्षकों को बच्चों से आवेदन कराने हैं। 25 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए vidyagyan.in लिंक पर क्लिक करना होगा। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी देव व्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक विद्यालय के पांच पांच बच्चों की टीम बनाकर इंस्पायर अवार्ड के लिए भी आवेदन कराएं। इसके लिए मात्र दो दिन शेष हैं। अब तक अपेक्षा के अनुरूप जनपद से आवेदन नहीं किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।