UP Bypolls: फूलपुर उपचुनाव के सपा प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बसपा ने लगाया अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ अनुसूचित जाति के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बसपा के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौतम की तहरीर पर सराय इनायत थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुजतबा सिद्दीकी पर एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर के उपचुनाव में जातिसूचक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ बसपा के विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने एफआईआर दर्ज करा दी है।
सराय इनायत थाने में लिखी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुजतबा सिद्दीकी ने एक टीवी चैनल में चुनावी चर्चा पर बोलने के दौरान जातियों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की।
इसके बाद से चुनावी गर्माहट और ज्यादा हो गई है। बसपाई इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। राजकुमार गौतम ने तहरीर में लिखा कि मुजतबा सिद्दीकी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
परिचर्चा के दौरान सपा प्रत्याशी ने जाति का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे समाज और बसपा के पदाधिकारी आहत हैं। इस मामले में मुजतबा सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्षमा मांग ली है। यदि किसी को उनकी बातों से कष्ट पहुंचा हो तो वे क्षमा चाहते हैं।
वहीं, बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम का कहना है कि मुजतबा सिद्दीकी की टिप्पणी से बसपा के पदाधिकारियों तथा हर एक कार्यकर्ता के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। चुनाव आयोग से मांग किया कि मुकदमे में नामजद आरोपी का पर्चा खारिज कर दिया जाए।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी ने फूलपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर चुके हैं। चर्चा थी कि कांग्रेस इस सीट पर सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन दोनों दलों की सहमति से मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।