Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board ने धोए 38 साल पुराने दाग, इन गलतियों को सुधाकर बनाया नया रिकॉर्ड; 1984 का है सबसे पुराना मामला

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 08:23 PM (IST)

    UP Board अंकपत्र/प्रमाणपत्र संशोधन के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में लगने वाली भीड़ खत्म करने के लिए यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने नई पहल कर जिलों में कैंप लगवाए। इसमें बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसरों ने लंबित 59860 मामलों के निस्तारण के लिए पत्रजात जुटाए और अंकपत्र संशोधित कराकर बैकलाग खत्म कर दिया। इसमें 38 वर्ष से लंबित प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।

    Hero Image
    UP Board : 59860 अंकपत्र संशोधित कर यूपी बोर्ड ने धोए 38 वर्ष पुराने दाग

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा बिना पुनर्परीक्षा के संपन्न कराकर 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ने के बाद अब अंकपत्र/प्रमाणपत्र संशोधन के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है।

    अंकपत्र/प्रमाणपत्र संशोधन के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में लगने वाली भीड़ खत्म करने के लिए यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने नई पहल कर जिलों में कैंप लगवाए। इसमें बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसरों ने लंबित 59860 मामलों के निस्तारण के लिए पत्रजात जुटाए और अंकपत्र संशोधित कराकर बैकलाग खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 38 वर्ष से लंबित प्रकरण भी निस्तारित कर सभी संशोधित अंकपत्र/प्रमाणपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: UP Board Exams 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म में करें सुधार यूपी बोर्ड ने पहली बार दिया मौका..

    समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य संपन्न करने की सरकार की मंशा पर बोर्ड ने अभियान चलाकर मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में लंबित सर्वाधिक 24512, बरेली में 5188, प्रयागराज में 8356, वाराणसी में 18591 एवं गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में 3213 अंकपत्र/प्रमाणपत्र संशोधित कराए।

    पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को मिलाकर कुल 59860 मामले निस्तारित किए गए। इसमें सर्वाधिक मामले वर्ष 2010 से 2017 तक के हैं। इनके निस्तारण के लिए बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराए जाने पर बोर्ड साक्ष्य जुटाने खुद जिलों में गया।

    इसमें सबसे पुराना प्रकरण मेरठ में हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 1984 के परीक्षार्थी संजय कुमार का था, जिसमें उनके पिता के नाम की स्पेलिंग में त्रुटि थी। इसी तरह हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 1986 में क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के रायबरेली के परीक्षार्थी रमेश चंद्र के पिता के नाम में संशोधन का सबसे पुराना प्रकरण था।

    यह भी पढ़ें: UP Board Result 2023 यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं में फेल 9 लाख स्टूडेंट्स फेल जानें अब आगे क्या हैं विकल्प..

    संशोधित अंकपत्र/प्रमाणपत्र हाईस्कूल व इंटरमीडिएटवार एवं जिलावार अपलोड कर दिया गया है। इस तरह सुदूर जिलों से क्षेत्रीय कार्यालयों तक की परिक्रमा खत्म कर यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है।

    महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द ने 30 सितंबर तक संशोधित अंकपत्र/प्रमाणपत्र विद्यालयों को भेजकर क्षेत्रीय कार्यालयों से इस आशय का प्रमाणपत्र मांगा है कि कोई प्रकरण शेष नहीं है।

    ‘अंकपत्र/प्रमाणपत्र संशोधन के पुराने प्रकरण निस्तारित करने के बाद अब नए मामले आनलाइन निस्तारित किए जाएंगे। इसके लिए पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसमें प्रकरण को ट्रैक करने की भी व्यवस्था रहेगी। नई व्यवस्था में आवेदन, उससे संबंधित साक्ष्य/अभिलेख, सत्यापन व निस्तारण आनलाइन ही होंगे। निर्धारित समय में संशोधन न होने पर संबंधित कर्मचारियों/अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।’ - दिब्यकांत शुक्ल, सचिव यूपी बोर्ड।