Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board: छात्रों और शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान, यूपी बोर्ड ने बदला हाजिरी का नियम, लापरवाही पड़ेगी भारी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू होने के बावजूद कई विद्यालय नियमित रूप से ऐसा नहीं कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी माध्यमिक विद्यालय प्रतिदिन विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएं।

    Hero Image
    छात्रों और शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आनलाइन दर्ज कराने की व्यवस्था लागू की जा चुकी है, लेकिन अधिकांश विद्यालय आनलाइन उपस्थिति नियमित दर्ज नहीं करा रहे हैं।

    इसके लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप विकसित किया गया है और इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन अनुपालन में शिथिलता बरती जा रही है। ऐसे में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को पत्र लिखकर सभी विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा है कि लापरवाही बरते जाने पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। परिषद सचिव ने कहा है कि एक जुलाई से आरंभ हुई आनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश विद्यालय नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं।

    ऐसे में डीआइओएस को पुनः निर्देश दिए हैं कि अपने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों (राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित) के प्रधानाचार्य से प्रतिदिन नियमित रूप से प्रथम पीरियड में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज कराएं।

    जिन विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लोकेशन मिसमैच की समस्या आ रही है, वे प्रधानाचार्य मोबाइल एप upmsp-attendence पर दिए गए विकल्प के माध्यम से विद्यालय के गेट के सामने खड़े होकर फोटो (जिसमें विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे) अपलोड करें।

    इससे विद्यालय की त्रुटिरहित जिओ लोकेशन प्राप्त होने के साथ लोकेशन मिसमैच की समस्या का निराकरण हो जाएगी। इसके अलावा किसी विद्यालय में नव नियुक्त अथवा संबद्ध शिक्षकों का विवरण विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर विद्यालय लागइन के माध्यम से अपलोड कराने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि उनकी उपस्थिति भी आनलाइन दर्ज की जा सके।