Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result 2025: हाईस्कूल में यश की कीर्ति, इंटरमीडिएट में महकी महक

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 03:37 PM (IST)

    यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदे ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 हाईस्कूल में यश का डंका, इंटरमीडिएट में महक ने मारी बाजी

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। हाईस्कूल में श्रीमती रस केंद्रीय इंटर कॉलेज उमरी जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है, जबकि इंटरमीडिएट में प्रदेश में पहला स्थान बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा प्रयागराज की महक जायसवाल को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महक ने 97.92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हाईस्कूल में 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है। इंटरमीडिएट में 25,98,560 परीक्षार्थी थे, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 है। हाईस्कूल की प्रदेश की टाप टेन सूची में 55 छात्र-छात्राएं हैं, जबकि इंटरमीडिएट की सूची में 30 परीक्षार्थी हैं।

    परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉ महेन्द्र देव यादव ने बोर्ड सचिव भगवती सिंह के साथ की।

    हाईस्कूल में 97.67 प्रतिशत अंक के साथ इटावा के शिवाजी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज कटरा शमशेर खां की अंशी तथा बाराबंकी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेही घाट के अभिषेक कुमार यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

    तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से डॉ डीपीएस वीएम इंटर कॉलेज बिलारी मुरादाबाद की रितु गर्ग, बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुर बिलौली बाजार पाहला सीतापुर के अर्पित वर्मा तथा श्रीमती रस केंद्रीय इंटर कॉलेज उमरी जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। तीनों को क्रमश: 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं।

    इसी तरह इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर कुल चार परीक्षार्थी हैं। इनमें 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रीनारायण स्मारक इंटर कॉलेज गजरौला अमरोहा की साक्षी, सरस्वती वीएम इंटर कॉलेज जेके कादीपुर सुलतानपुर के आदर्श यादव, एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव प्रयागराज की शिवानी सिंह तथा धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवर कौशांबी की अनुष्का सिंह हैं। तीसरे स्थान पर 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर इटावा की मोहिनी रही।

    यह भी पढ़ें: इंटर में महक जायसवाल, हाई स्कूल में यश प्रताप ने किया टॉप, CM Yogi करेंगे टॉपर्स को सम्मानित

    UP Board के 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 


    UP Board के 10वीं के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें