UP Board Result 2025 LIVE Updates : उत्तर प्रदेश के किस शहर में किस छात्र या छात्रा ने किया टॉप, चेक करें जिलेवार लिस्ट
UPMSP Board Result 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड के बताए समय के अनुसार रिजल्ट का एलान कर दिया गया।

UP Board 10th 12th Result 2025 Declared: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं। इसी तरह, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनी हैं।
UP Board Result 2025 LIVE Updates in Hindi- पढ़ें यूपी बोर्ड रिजल्ट के अपडेट्स
लखनऊ के इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र-छात्राएं....
नाम: आयुष कुमार मौर्य
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 464/500 (92.80%)
विद्यालय का नाम: एस केडी अकादमी, राजाजीपुरम
नाम: हर्षिता जौहरी
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 453/500 (90.60%)
विद्यालय का नाम: ब्राइट लैंड इंटर कालेज इंटर
नाम: दीपिका शर्मा
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 451/500 (90.20%)
विद्यालय का नाम:बाल निकुंज इंटर कालेज श्री नगर
नाम: तेजस मिश्र
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 451/500 (90.20%)
विद्यालय का नाम: पायनियर मोंटसरी इंटर कालेज, कुंडरी आर गंज
नाम: फारीहा फातिमा
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 451/500 (90.20%)
विद्यालय का नाम: एस एस एल के आई सी फतेहगंज
नाम: अविनाश शुक्ला
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 450/500 (90.00%)
विद्यालय का नाम: शिशु विद्यापीठ इंटर कालेज आदिल नगर लखनऊ
नाम: आख्या गुप्ता
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 448/500 (89.60%)
विद्यालय का नाम: लाला गणेश प्रसाद इंटर कालेज गोसाईगंज
नाम: नितिन कश्यप
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 448/500 (89.60%)
विद्यालय का नाम: बाल निकुंज इंटर कालेज
नाम: साहिबा आरिफ
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 447/500 (89.40%)
विद्यालय का नाम: डाक्टर एलपी लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मधुपुरम बीकेटी
नाम: हर्ष मौर्य
प्राप्त अंक/प्रतिशत: 447/500 (89.40%)
विद्यालय का नाम: बाल निकुंज इंग्लिश, पलटन, छावनी
कन्नौज: जिले के सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा में इंटर की छात्रा अनुराधा राजपूत ने प्रदेश में नवां स्थाना हासिल किया है। इसके अलावा जिले में इंटर के 19 और हाईस्कूल 22 मेधावी छात्र जिला टाप टेन की सूची में शामिल हैं। हाईस्कूल के 20290 और इंटर के 20516 बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल का प्रतिशत 90.72 और इंटर का 83.5 प्रतिशत रहा है। प्रदेश स्तर पर पिछले वर्ष हाईस्कूल में 15 और इंटर में 20 बच्चों प्रदेश स्तर पर थे। इस बार सिर्फ एक छात्रा ही प्रदेश स्तर पर हैं। जिले की टापटेन में सबसे अधिक छात्राएं आगे रहीं। छात्र पीछे रहे। हालांकि पिछली बार भी छात्राएं आगे रहीं थीं।
1- गुलसफा 90 प्रतिशत कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी मिलक
2-दीपाली पाल 89.80 प्रतिशत श्री हरि इंटर कॉलेज बेनजीर घाटमपुर
3-कनिष्का कश्यप 87.20 प्रतिशत श्रीगुरु अमरदास शिक्षा एन जीआईसी मिलक
4-आस्था गंगवार 86.80 प्रतिशत श्री गुरु अमरदास शिक्षा एन जीआईसी मिलक
4-इंफ्रा नूर 86.80 प्रतिशत शांति बीएस निकेतन इंटर कालेज मुल्ला खेड़ा, बिलासपुर
5-शिवम सिंह 86.60 प्रतिशत आरपी सिंह इंटर कालेज जाहिदपुर रामपुर
6- अनास अंसारी 85.20 प्रतिशत कलावती कन्या इंटर कालेज मिलक
6-आफिया सैफी 85.20 प्रतिशत श्री सईद इंटर कालेज सेफनी
6-राहमीन 85.20 प्रतिशत रामपुर नेशनल सर सेकेंडरी स्कूल रामपुर
7-अनिकेत शर्मा 85 प्रतिशत राजकीय इंटर कालेज कल्याण शाहबाद
8-सविता 84.60 प्रतिशत रीता पब्लिक इंटर कालेज परम मिलक
8-हरिओम 84.60 प्रतिशत एस आरएम इंटर कालेज रोरा कलां मिलक
9-मोहम्मद अमीर रजा 84.20 प्रतिशत केशव इंटर कालेज खंडिया स्वार
9-रेशमा 84.20 प्रतिशत रीता पब्लिक इंटर कालेज परम मिलक
10-अंश पांडेय 83.80 प्रतिशत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मिलक
10- आयुष कुमार 83.80 प्रतिशत
10-सुशांत कुमार 83.80 प्रतिशत
10- कीर्ति बावा 83.80 प्रतिशत ए
एमडीवीएम इंटर कालेज बिलासपुर
10- फिजा 83.80 केशव इंटर कालेज खंडिया स्वार
10-खुशी दिवाकर 83.80 प्रतिशत रेनबो इंटर कालेज चंदपुरा सिकमपुर
10- ईशु 83.80 प्रतिशत ग्लोबल इंटर कालेज नारायणपुर टांडा
अयोध्या: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया। इसमें इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.12 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 92.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल मेंं माधव सर्वोदय इंटर कालेज उसरु अमौना के अनूप कुमार को 96.50 प्रतिशत और कनौसा कान्वेंट की कसफ फातिमा 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में जगह बनाई।

रामपुर : रामपुर में हाई स्कूल 92.17 अंकों के साथ आरुशी ने टॉप किया है। वह मिलक के धनेली उत्तरी के कलावती कन्या इंटर कालेज की छात्रा है जबकि इंटर गुलसफा ने 90.00प्रतिशत अंक प्राप्त जिला टॉप किया है। गुलसफा भी इसी कालेज की छात्रा है।

गाजीपुर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल की गंगा मौर्या ने 600 में 581 अंक हासिल कर जनपद में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नंबर पर एस सी एस ए इंटर कॉलेज सलेमपुर बघाइन की अनीता यादव (579/600) है। अनीता का प्रदेश में नौवां स्थान है। गंगा मौर्या के पिता सब्जी कारोबारी हैं। उधर, इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रेया प्रजापति 93.80 प्रतिशत अंक से जनपद टापर बनीं है। हाईस्कूल व इटंरमीडिएट के टापटेन सूची में सिर्फ बेटियों ने आसमां छू लिया है। छात्राओं के आगे छात्रों की संख्या बहुत कम है। टापर की सूची में छात्राओंं ने स्थान बनाकर न सि$फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मंशा को मजबूती प्रदान किया है।
क्रम - रैंक - नाम - प्रतिशत - स्कूल का नाम
1 - 01 - शिखा कुमारी - 90.20 - श्रीविष्णुदत्त शर्मा इंका, इगलास
2 - 02 - रवि कुमार - 90 - प्रकाश इंका, दादो
3 - 03 - रानू - 89.80 - श्रीविद्यावती इंका, पलसेड़ा
4 - 04 - प्राची - 89 - केएंडएसआरएमबी, इंका, अतरौली
5 - 04 - सौरभ कुमार - 89 - श्रीविष्णु दत्त, इंका, इगलास
6 - 04 - वैभव - 89 - श्रीविष्णुदत्त, इंका, इगलास
7 - 05 - खुशबू - 88.80 - विद्यावती इंका, पलसेड़ा
8 - 05 - निशा - 88.80 - विद्यावती इंका, पलसेड़ा
9 - 06 - साक्षी - 88.60 - श्रीलहरी सिंह मेमो, इंका, घघरौली
10 - 07 - अनंतिका सिंह - 88.84 - सरस्वती विद्या मंदिर, इंका, आगरा रोड
11 - 08 - खुशी - 88 - श्रीविद्यावती इंका, पलसेड़ा
12 - 09 - रोहित यादव, 87.80 - आदर्श ज्ञानदीप इंका, डोरी नगर
13 - 10 - सोनू कुमार - 87.70 - एसडीएस इंका, इगलास
लखनऊ हाईस्कूल परीक्षा 2025:
95% अंकों के साथ प्रगति गुप्ता, ऋतिश और सफल मिश्रा अव्वल, कई छात्रों ने पाया 90% से अधिक अंक
लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में लखनऊ जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले में प्रगति गुप्ता, ऋतिश कुमार और सफल मिश्रा ने 600 में से 570 अंक (95%) प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप स्थान हासिल किया है।
प्रगति गुप्ता बाल गाइड इंटर कॉलेज, गोसाईगंज से हैं, जबकि ऋतिश और सफल मिश्रा लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक, राजाजीपुरम से हैं।
इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है:
श्रियंश अष्टाना (569 अंक, 94.83%) – लखनऊ पब्लिक कॉलेज
अंशिका यादव (569 अंक, 94.83%) – बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी
याशी सक्सेना और सूर्य चंद्रा (567 अंक, 94.50%)
भरत यादव और ओम कुमार (566 अंक, 94.33%)
शाइका खान (565 अंक, 94.17%) – ब्राइट करियर स्कूल
बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें शामिल हैं:
अविका दीक्षित और प्रियांशी मौर्य (563 अंक, 93.83%)
लोवी सिंह चौहान (562 अंक, 93.67%)
अंजलि शर्मा (561 अंक, 93.50%)
विशेष सिंह, ऋद्धिमा अवस्थी, दनिश यामीन, करीना कुमारी, आयुष सिंह चौहान – सभी को 560 अंक (93.33%) प्राप्त हुए।
अंश वर्मा ने 559 अंक (93.17%) प्राप्त कर सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।
इस साल लखनऊ के स्कूलों में खासकर लखनऊ पब्लिक कॉलेज और बाल निकुंज स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में लखनऊ के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉपर्स की सूची में सबसे ऊपर हैं आयुष कुमार मौर्य, जिन्होंने 500 में से 464 अंक (92.80%) प्राप्त कर SKD एकेडमी, राजाजीपुरम से टॉप किया है।
इसके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है:
हर्षिता जौहरी (ब्राइटलैंड कॉलेज, टी नगर) और दीपिका शर्मा (बाल निकुंज इंटर कॉलेज, श्रीनगर) ने 453 अंक (90.60%) हासिल किए।
तेजस मिश्रा (पायनियर मोंट इंटर कॉलेज) और फरीहा फातिमा (एसएसएलके इंटर कॉलेज, फतेहगंज) को 451 अंक (90.20%) मिले।
अविनाश शुक्ला (शिशु विद्या पीठ, आदिल नगर) ने 450 अंक (90.00%) प्राप्त किए।
90 प्रतिशत से थोड़ा कम लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में शामिल हैं:
आख्या गुप्ता और नितिन कश्यप को 448 अंक (89.60%)
साहिबा आरिफ, हर्ष मौर्य, और मो. अरशद को 447 अंक (89.40%)
सचिन रावत, सद्दाम अली, और सुहानी वर्मा को 446 अंक (89.20%)
विशेष गुप्ता को 445 अंक (89.00%)
इसके अलावा 443 और 444 अंकों के साथ भी कई छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है, जिनमें वंशिका गुप्ता, अदीबा नाज़, करिश्मा रावत, अक्षत दीक्षित, और अंशिका त्रिपाठी प्रमुख हैं।

वाराणसी : शुक्रवार की दोपहर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल का परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मोबाइल, स्कूलों, साइबर कैफे पर लोग रिजल्ट देखे। वाराणसी में एसएमटी प्यारी देवी इंटर कालेज रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट में 500 में से 461 अंक पाकर जिले में टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल में विकास इंटर कालेज परमानंदपुर की ख्याति सिंह 600 में से 580 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया है। ख्याति ने प्रदेश की सूची में भी 34 स्थान है। वहीं यूपी की रैंकिंग में टॉप आठ में हैं।
हाईस्कूल में टॉप 10 की सूची में जिले 15 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। इसमें नैंसी सिंह पटेल, आर्यन कुमार, खुशी देवी, अनिरूध यादव, अनुज कुमार, अभी यादव, प्रज्ञा कपूर, यशश्री, आयुषी पटेल, अंशिका प्रजापति, चित्रांशी कुशवाहा, निशांत मौर्या, खुशी पटेल व स्मिता सिंह शामिल हैं।
अगर इंटरमीडिएट की बात की जाए तो जिले में 21 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में स्थान पाया है। इसमें नमन गुप्ता के बाद सानिया पटेल, अंशिका कन्नौजिया, आदर्श यादव, ज्योति मौर्या, अजय प्रजापति, काजल यादव, प्रिया यादव, आदित्य कुमार यादव, सौम्या सेठ, सौम्या यादव, स्मृति पटेल, पायल विश्वकर्मा, आकांक्षा, फातिमा बानो, जान्वी मौर्या, वंश यादव, लकी मिश्रा, अकाश पटेल, खुशी पटेल व आंचल मौर्या का नाम शामिल है।
हाईस्कूल
क्रम - रैंक - नाम - प्रतिशत - स्कूल का नाम
1 - 01 - प्रियांशी - 95.17 - आदर्श लगसमा इंका, कैमथल
2 - 02 - काजल कुमारी - 94.50 - श्रीलहरी सिंह मेमो इंका, घंघरौली
3 - 03 - परी शर्मा - 94 - सरस्वती विद्या मंदिर इंका, आगरा रोड
4 - 03 - सौरभ कुमार - 94 - अवर ड्रीम्स हायर सेकंडरी, जिरौली धूम सिंह
5 - 04 - भारती - 93.83 - श्रीविद्यावती इंका, पलसेड़ा
6 - 04 - भुवनेश कुमार - 93.83 - केएसडीपी हाईस्कूल, काजिमपुर
7 - 05 - प्रिया चौहान - 93.50 - सरस्वती विद्या मंदिर, अतरौली
8 - 05 - आकाश कुमार वर्मा - 93.50 - अवर ड्रीम्स हासे, जिरौली धूम सिंह
9 - 06 - रिया अग्रवाल - 93.17 - अग्र्रसेन इंका, हरदुआगंज
10 - 06 - दीपक कुमार - 93.17 - श्री विद्यावती इंका, पलसेड़ा
11 - 06 - यशवंत सिंह - 93.17 - सरस्वती विद्या मंदिर, इंका, अतरौली
12 - 07 - हिना कुमारी - 93 - श्रीलहरी सिंह मेमो, इंका, घंघरौली
13 - 07 - सचिन कुमार - 93 - सरस्वती विद्या मंदिर, इंका, आगरा रोड
14 - 08 - सागर तेवतिया - 92.83 - श्रीमती सरोज देवी इंका, खैर
15 - 08 - कमल कुमार - 92.83 - सरस्वती विद्या मंदिर, अतरौली
16 - 09 - गौरव कुमार - 92.67 - श्रीमती आरडीयूआरएसबी इंका, नगला दल्लू
17 - 09 - नैतिक वार्ष्णेय - 92.67 - सरस्वती विद्या मंदिर, अतरौली
18 - 09 - छवि शर्मा - 92.67 - अवर ड्रीम्स हासे, जिरौली धूम सिंह
19 - 09 - निखिल सारस्वत - 92.67 - जेएच इंटरनेशनल स्कूल, वासुदामा
20 - 09 - शिवा उपाध्याय - 92.67 - जेएच इंटरनेशनल स्कूल, वासुदामा
21 - 10 - उमा - 92.50 - भगवती सरला पालीवाल इंका, जट्टारी
22 - 10 - शिवानी - 92.50 - श्रीविष्णु दत्त शर्मा, इंका, इगलास
फर्रुखाबाद : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर घोषित हो गया है। जिले में हाईस्कूल का 86.5 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 81.91 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। सीपी विद्या निकेतन कामयगंज की छात्रा भाव्या पटेल ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में जिला टाप किया है। सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के छात्र चाहत सक्सेना ने 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप-टेन में दूसरा स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट में भारतीय विद्यालय इंटर कालेज महेश नगर के छात्र अर्पित कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है और स्वराज वीर इंटर कालेमज कमालगंज की छात्रा वानी कटियान ने 91.80 प्रतिशत अंक लाकर टाप-टेन में दूसरे स्थान पर रही है। जिले के टापरों में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

इटावा : शहर के शिवाजी शिक्षा निकेतन कटरा शमशेर खां की छात्रा अंशी श्रीवास्तव ने इतिहास रच दिया, उसने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कुल 600 में से 586 अंक हासिल किए हैं और वह डाक्टर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और शिक्षकों व माता पिता के मार्गदर्शन को दिया है। उसने कभी कोई कोचिंग नहीं की और स्कूल में ही शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाई की थी। परिणाम घोषित होते ही घर सहित विद्यालय में जश्न का माहौल और मिठाइयां बांटी गईं। पिता राहुल श्रीवास्तव कोल्डड्रिंक का व्यापार करते हैं, उनकी तीन बेटियां हैं। माता कामिनी गृहणी हैं। प्रधानाचार्य सुदामालाल राजपूत ने कहा कि अंशी की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उसकी उपलब्धि पर पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है। अंशी श्रीवास्तव शहर के मुहल्ला कटरा बलसिंह में रहती हैं।
फिरोजाबाद: यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में माँ वैष्णो देवी इंटर कालेज वैष्णवी नगर ढोलपुरा की छात्रा अंजलि यादव जिले की टॉपर, सरस्वती विद्या मंदिर कालेज केशवपुरम शिकोहाबाद के छात्र अर्पित दूसरे और माँ वैष्णो देवी कालेज की ही छात्रा आकृति नंबर तीन पर है।
इंटर की परीक्षा में एसआरके इंटर कॉलेज कोटा रोड के छात्र नवीन कुमार टॉप 10 में नंबर एक, एससीजीबी इंटर कॉलेज गंगानी दूसरा स्थान पर और प्रीवियस मेमोरियल कन्या हाई स्कूल नगला गुलाल की छात्रा अनामिका कुमारी नंबर तीन पर हैं।
Sambhal Toppers List: हाइस्कूल में अराध्या और इंटर में अभिनव सिरोही संभल के जिला टापर बने। आराध्या चंदौसी के जगदीश चंद्र सर्राफ सरस्वती शिक्षा मंदिर की छात्रा हैं। उन्होंने 600 में से 560 अंक प्राप्त किए, 93.33 प्रतिशत के साथ वह हाइस्कूल में जिला टापर हैं। इसी तरह अभिनव सिरोही एलएफ अकेडमी भवालपुर के छात्र हैं। उन्होंने 500 में से 441 अंक प्राप्त किए, 88.20 प्रतिशत के साथ इंटर में जिला टाप किया।

कस्बे के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया। परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
हमीरपुर : इंटरमीडिएट में 95.6 प्रतिशत अंक पाने वाले दीपांशु कौशिक ने बताया कि वह आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहता है। छात्र ने बताया कि सेल्फ स्टडी के साथ स्कूल में जो पढ़ाया जाता था, बस घर आकर उसे कई बार पढ़ लेते थे। जिससे की सनद बनी रही। बताया कि रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करता था। वहीं उनके पिता राजकुमार कौशिक महोबा जनपद के पनवाड़ी थाने के बुड़ेरा गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह परिवार समेत राठ कस्बे के दीवानपुरा मुहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। बड़ा पुत्र दीपांशु कौशिक कस्बे के चित्रगुप्त इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। छोटा पुत्र देव हैं। पत्नी रचना कौशिक गृहिणी है। बेटे की इस सफलता पर वह फूले नहीं समा रहे थे।
बदायूं : यूपी बोर्ड परीक्षा का शुक्रवार को परिणाम जारी हुआ। इसमें द्रोपदी देवी एसबीएम इंटर कालेज के छात्र नमन पाठक ने 94.33 अंक पाकर हाईस्कूल में जिला टाप किया। दूसरा स्थान जिले में शिव देवी एसवीएम इंटर कालेज की छात्रा स्वाति राजपूत को मिला। इसने 93.83 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे स्थान एसके एसके अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उझानी का छात्र सिद्धार्थ दुबे रहा इसको 93.30 अंक मिले। वहीं 12वीं में जिले में पहला स्थान श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी को मिला। इन्होंने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर बीडीवीआइसी बिल्सी के अहमद राजा को मिला। उन्होंने 91.60 प्रतिशत अंक मिले। जिले में तीसरा स्थान डीडी एसवी एमआईसी कनिष्क को मिला।
जासं, मैनपुरी : माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम शुक्रवार दोपहर अपने निर्धारित समय पर जारी कर दिए। मैनपुरी में कस्बा कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान इंटर कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार मैनपुरी जिले में हाई स्कूल के 29338 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 26766 परीक्षा में शामिल हुए थे। 24470 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिले में हाई स्कूल का औसत प्रतिशत 91.42 रहा है।
हाई स्कूल में कस्बा कुसमरा के मां सरस्वती ज्ञान इंटर कॉलेज की छात्रा काव्या और प्रखर ने संयुक्त रूप से टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाया है। दोनों ने निर्धारित 600 अंकों में से 578 अंक प्राप्त किए हैं। कुल 96.33 प्रतिशत उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट में जिले का कोई भी विद्यार्थी टॉप 10 में अपना स्थान नहीं बन सकता है। हाई स्कूल के दोनों विद्यार्थियों के स्वजन शिक्षक हैं।
बाराबंकी : तहसील रुदौली जिला अयोध्या के गंगरेला निवासी अभिषेक यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक रामसनेहीघाट के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र हैं। पिता संतोष यादव निजी विद्यालय में शिक्षक हैं और माता गृहिणी हैं। अभिषेक नियमित छह से सात घंटे की पढ़ाई करते थे। परीक्षा से दो माह पूर्व कोर्स पूरा कर दोबारा रिवीजन किया। उन्होंने बताया कि वह कक्षा चार से सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाचार्य देवेंद्र शुक्ल का कहना है कि अभिषेक शुरू से ही मेधावी रहे हैं।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जनपद में हाईस्कूल में पूरनपुर के चित्ररनक देव शर्मा 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापर बने हैं. जबकि इंटरमीडियट में बीसलपुर के ललित कुमार 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टापर बने हैं। इस बार भी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों का मेरिट सूची में दबदबा रहा है। जनपद की हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट सूची के तहत पूरनपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर के चितररकन देव शर्मा 95.50 प्रतिशत प्रथम, इसी विद्यालय के देवांश गु्प्ता 94 प्रतिशत तथा बीसलपुर स्थित बालाजी गल्र्स इंटर कालेज की सुहानी 94 प्रतिशत द्वितीय तथा सुखदेवी मेमोरियल इंटर कालेज आजमपुर बरखेड़ा के आशीष यादव 93.33 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे हैं। इंटरमीडियट में बीसलपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के ललित कुमार 92.80 प्रतिशत प्रथम, इसी विद्यालय के अर्पित गंगवार एवं शिवांश मिश्रा 92.20 प्रतिशत द्वितीय तथा आवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की स्वाति गंगवार एवं चौधरी उमाराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझोला के मृदुल शर्मा 90 प्रतिशत तृतीय रहे हैं।
जासं, शाहजहांपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। हाईस्कूल में अल्हागंज के पंडित आरएनएच हायर सेकेंडरी स्कूल के अभय प्रताप सिंह ने जिला टाप किया है। उनके 94.67 प्रतिशत अंक आए हैं। दूसरे स्थान पर जलालाबाद के एमआर मेमोरियल इंटर कालेज के अभय सिंह व खुदागंज के नवोदित पब्लिक स्कूल के शिवांश सिंह रहे। दोनों के 94.50 प्रतिशत आए। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से निगोही के एसडी मेमोरियल स्कूल की निधि व अल्हागंज के इस्लामगंज स्थित न्यू ग्रेट इंटर कालेज के अनमोल आए। इनके 94.17 प्रतिशत अंक रहे। इंटर में एसकेएस मेमोरियल इंटर कालेज के आशीष कुमार श्रीवास्तव 92 प्रथम रहे। हमजापुर के एसएच इंटर कालेज की शिक्षा व सर्व समाज इंटर कालेज के अभिनव सिंह 89.60 प्रतिशत के साथ दूसरे व 89.40 एसएच इंटर कालेज हमजापुर की प्रांशी 89.40 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
औरैया: ऐरवाकटरा की वीणा वादनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 10वीं की छात्र ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर टाप टेन में रही और आठवां स्थान हासिल किया। चांदनी राठौर ने बताया कि सेल्फ स्टडी के साथ स्कूल में जो पढ़ाया जाता था। उसका रिवीजन घर में करते थे। वह रोजाना छह घंटे पढ़ाई करती थी।
मोबाइल का उपयोग नहीं करतीं है। वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। चांदनी के पिता राम निवास किसान है। माता सुमन राठौर गृहणी है। भाई अनिल राठौर बिजनेस करते है और दूसरा भाई अभय राठौर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। बहन बड़ी बहन कीर्ति प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। एक बहन सपना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है। परिणाम आने के बाद घर में जश्न का माहौल है। सभी लोग बधाई दे रहे है।
मेरठ की टॉप लिस्ट
---
टॉप 14 विद्यार्थी।
1. कार्तिकेय दीक्षित – 461/500 (92.20%)
विद्यालय: एस.डी.एच.टी. एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानगर, मेरठ
2. ऋतिका गोयल – 456/500 (91.20%)
विद्यालय: एम.डी.एस. इंटर कॉलेज, पिलौना, मेरठ
3. ऋतिका – 455/500 (91.00%)
विद्यालय: एम.डी.एस. इंटर कॉलेज, पिलौना, मेरठ
4. शिवम कुमार सागर – 450/500 (90.00%)
विद्यालय: एस.डी.एच.टी. एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानगर, मेरठ
5. नितिन सैनी – 449/500 (89.80%)
विद्यालय: एम.एस. इंटर कॉलेज, ऋठानी, मेरठ
6. शिवम शर्मा – 448/500 (89.60%)
विद्यालय: सीएच पी.एन.एस.के.वी. इंटर कॉलेज, माछरा, मेरठ
7. दक्ष सैनी – 447/500 (89.40%)
विद्यालय: डी.एन. इंटर कॉलेज, मेरठ
8. सानिया – 447/500 (89.40%)
विद्यालय: एस.के. गर्ल्स इंटर कॉलेज, खरखौदा, मेरठ
9. नैना – 447/500 (89.40%)
विद्यालय: एस.डी.एच.टी. एसवीएम इंटर कॉलेज, गंगानगर, मेरठ
1000 अंकों पर आधारित छात्राएं:
10. हिमानी कश्यप – 889/1000 (88.90%)
विद्यालय: एसएच 108 वाईबीएसएस यूएमवी, रामपुर घोरिया, मेरठ
11. सोनू – 888/1000 (88.80%)
विद्यालय: डीएमजी इंटर कॉलेज, दौलरी, मेरठ
अन्य विद्यार्थी:
12. आराध्या – 444/500 (88.80%)
विद्यालय: रानी लक्ष्मीबाई जी इंटर कॉलेज, मेरठ
13. चेतन सागर – 443/500 (88.60%)
विद्यालय: के.के. इंटर कॉलेज, मेरठ
14. गुंजन – 443/500 (88.60%)
विद्यालय: कृषक इंटर कॉलेज, मवाना, मेरठ
मुरादाबाद : हाईस्कूल में प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल करने वालीं रितु गर्ग जिला टॉपर बनी हैं। रितु बिलारी के डीपीएसवीएम इंटर कालेज की छात्रा हैं। 600 में रितु ने 585 अंक हासिल किये हैं जिसके अनुसार उनका अंक प्रतिशत 97.50 है। चित्रगुप्त इंटर कालेज के मयंक सिंह इंटर में जिला टापर बने हैं। 500 में 479 अंक प्राप्त किये हैं, जो 95.80 प्रतिशत है।

संसू, जागरण, सीतापुर: हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जिले के 10 मेधावियो ने जगह बनाई है। महमूदाबाद के बाबूराम सावित्री देवी इंटर कालेज के अर्पित वर्मा ने 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में दो मेधावियों ने प्रदेश की सूची दसवां स्थान हासिल किया है।
इटावा : इंटरमीडिएट में 96.40 प्रतिशत अंक लाकर यूपी की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर की मोहिनी सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है, इसके लिए वह दिल्ली जाएगी। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता धर्मेंद्र सिंह व माता मीना देवी को दिया। दैनिक जागरण से बातचीत में उसने कहा कि वह रोजाना आठ से 10 घंटे स्वयं पढ़ाई करती थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी काफी मदद की। हाईस्कूल में उसके 94.3 प्रतिशत अंक थे। उसका कहना है कि जब तक सेल्फ स्टडी नहीं होगी तब तक अच्छे नंबर नहीं लाए जा सकते।
पिता धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल से मोहिनी के जैसे ही यूपी की मैरिट में तीसरे नंबर पर आने की सूचना मिली पूरे घर में खुशी लहर दौड़ गई। सभी ने एक दूसरे को बधाई और रिश्तेदारों के फोन आना शुरू हो गए। अब वह अपने माता पिता के साथ स्कूल जा रही है। उसके पिता की जगसौरा गांव में खेती है।
जासं, बरेली : भमोरा के खेड़ा स्थित सर्वोदय जनकल्याण इंटर कालेज की छात्रा तूबा खान ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाए हैं। उनके स्कूल की ही डिंपल मौर्य दूसरे और रिया सोमवंशी तीसरे स्थान पर रही हैं। डिंपल को 95.80 प्रतिशत और रिया को 95.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। वही, हाईस्कूल में आंवला स्थित भारत जी सरस्वती इंटर कालेज की छात्रा प्रशंसा ने जिला टॉप किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाए हैं। इसी स्कूल के कृष्ण कुमार 95.83 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और खेड़ा के सर्वोदय जनकल्याण इंटर कालेज के छात्र शेखर राठौर ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान पाया है।
कानपुर नगर: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 12वीं में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज छात्रा जीविका श्रीवास्तव ने 95.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान और परितोष इंटर कालेज नौबस्ता के छात्र निशांत सचान ने 95 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 10वा स्थान पाया है।
- परितोष इंटर कॉलेज की छात्रा श्रद्धा dixit को यूपी की मेरिट में सातवां स्थान 96.83 10वी
- दसवीं में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन स्वर्णिम कुशवाहा 97 प्रतिशत के साथ यूपी की मेरिट में छठा स्थान
- यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम में नगर में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र स्वर्णिम कुशवाहा ने 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में छठवां, परितोष इंटर कालेज नौबस्ता श्रद्धा दीक्षित ने 96.83 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में सातवां और सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज पनकी की छात्रा दिव्या अवस्थी ने 96.67 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान पाया है।

मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मेरठ की वैष्णवी सिंघल ने जिला टाप किया है। दसवीं में वैष्णवी ने 96.33% अंक प्राप्त किए हैं। वैष्णवी जिले के एएस इंटर कालेज मवाना की छात्रा है। वहीं, 12वीं की परीक्षा में कार्तिकेय दीक्षित ने टाप किया है। वह सुरेश देवी हेमचंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज गंगानगर विद्यालय के विद्यार्थी हैं। कार्तिकेय ने 12वीं में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
आगरा: जेल में रहकर बंदियों ने भी खूब पढ़ाई की। जेल से 17 बंदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। ये सभी पास हो गए। इंटरमीडिएट की परीक्षा 21 ने दी थी। इनमें से 16 वंदी पास हो गए। इंटरमीडिएट का परिणाम 76.19 रहा।
जासं, मुरादाबाद : इंटरमीडिएड में भी मुरादाबाद के छात्रों ने प्रदेश के टाप टेन में जगह बनाई है। दो छात्र टाप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। चित्रगुप्त इंटर कालेज के छात्र मयंक सिंह ने 500 में 479 अंक लाकर प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है जबकि एमएल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलियाबाद करनपुर डिलारी की चाहत ने दसवां स्थान हासिल किया है। चाहत ने 500 में 475 अंक हासिल किये हैं।

उरई: हाईस्कूल में 97.83 अंक लाकर यूपी टाप करने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव निवासी यश कहते हैं कि उन्होंने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में शिक्षारत हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते हैं। टीवी में कार्टून देखना पसंद है। खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं। उनके बड़े भाई अनुज प्रताप बीएलएड कर रहे हैं। उन्हें तैयारी करने में पिता और बड़े भाई का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।
अलीगढ़ में इंटर में 53344 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनके सापेक्ष 52, 275 शामिल हुए। 38,851 उत्तीर्ण
हाई स्कूल में 50949 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसके सापेक्ष 46147 है परीक्षा दी। 41513 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
मुरादाबाद: हाईस्कूल प्रदेश के टाप टेन में बिलारी की ही इरम फातिमा ने भी जगह बनाया, वह दसवें नंबर पर हैं, 600 में 578 अंक हासिल किये हैं। डीपीएसवीएम इंटर कालेज की छात्रा हैं।
मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में 94. 60 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण। इंटरमीडिएट में 76. 97 प्रतिशत को मिली सफलता।
मेरठ की वंशिका सिंगल हाई स्कूल में टॉप टेन में शामिल 578/600
96.33%
इंटर में बरेली की छात्रा रिया सोमवंशी ने प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। रिया ने 500 में से 476 अंक प्राप्त किए हैं। सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज खेड़ा बरेली की छात्रा है। रिया सोमवंशी के 95.20% अंक हैं।
बरेली: सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज खेड़ा की छात्रा डिंपल मौर्या ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है डिंपल मौर्या ने 95.80% अंक प्राप्त किया है।
मुरादाबाद : हाईस्कूल में मुरादाबाद की रितु गर्ग ने प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। रितु बिलारी के आरडीपीएसवीएम इंटर कालेज की छात्रा हैं। प्रदेश में तीसरे स्थान की जानकारी से परिवार में खुशी का माहौल है। रितु परिवार संग स्कूल पहुंच रहीं हैं।
आगरा: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित। हाईस्कूल का 94.99 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 76 .47 प्रतिशत रहा।
धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार की छात्रा अनुष्का सिंह इंटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
सुलतानपुर: कादीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के आदर्श को यूपी की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान। इंटरमीडिएट परीक्षा में मिले 96. 80 प्रतिशत नम्बर
जालौन: माधौगढ़ तहसील के उमरी गांव स्थित श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज के छात्र यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में टाप किया। उन्हेंं 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
इंटरमीडिएट की टॉपर महक जायसवाल प्रयागराज में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलाई की छात्रा है
इंटरमीडिएट के टॉप टेन में कुल 30 विद्यार्थी है
हाई स्कूल टॉप 10 में कल 55 विद्यार्थी हैं

12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
इंटर में महक जायसवाल टॉपर प्रयागराज की हैं।
UP Board Result 2025 LIVE: सभापति प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, कुछ ही देर में रिजल्ट जारी हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डा महेंद्र देव यूपी बोर्ड मुख्यालय पहुंच गए हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और परीक्षा समिति के सदस्यों के साथ परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर बैठक हुई। बैठक के उपरांत 12:30 बजे परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।
up board 2025 result: जारी हो गया रिजल्ट
यूपी बोर्ड के नतीजे 12.30 बजे होंगे जारी
बिजनौर में 87 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थी उत्सुक हैं। परीक्षा परिणाम के बाद वे आगे की तैयारी करेंगे।यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष विद्यार्थियों के पंजीकरण पिछले वर्ष से कम थे। पिछले वर्ष 94 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि इस वर्ष 87 हजार विद्यार्थियों का ही पंजीकरण था। परीक्षा केंद्रों में भी कटौती की गई थी। पिछले वर्ष 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जबकि इस वर्ष 119 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न हुई थी।
बागपत: माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024-25 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा कि विद्यार्थी डिजिलाकर पर परिणाम देख सकेंगे। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 28,014 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम आने की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों के धड़कनें बढ़ गई हैं।
उन्नाव में इस बार हाई स्कूल और इंटर के 72332 परीक्षार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद पहली बार अपने परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम डिजिलाकर पर उपलब्ध कराएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा डिजिलॉकर पर दिया जा रहा परीक्षा परिणाम केंद्र सरकार द्वारा अपार आइडी की कवायद को पुख्ता करेगा।
फतेहपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का निर्णय सुनाया है। देरशाम जारी हुए आदेश से माध्यमिक शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। जिले के माध्यमिक स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर कंप्यूटर, इंटरनेट आदि दुरुस्त किए जाने लगे थे। चालू सत्र 2025 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 65 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम आने को लेकर परीक्षार्थियों के दिलों में धड़कनें तेज रहीं। वहीं तमाम परीक्षार्थी देवी और देवताओं के मंदिर में जाकर अच्छे परिणाम की शुभकामनाएं दी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा परिणाम 12:30 बजे आएगा।
कन्नौज : यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थीं। परीक्षा के दौरान आठ साल्वर पकड़े गए थे। इन साल्वरों को जेल भेज दिया गया था। बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को आएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार दोपहर करीब 12:30 बजे परीक्षा परिणाम आएगा। इसको लेकर शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही विद्यार्थियों में खुशी है। जिले में हाईस्कूल के 22,323 और इंटरमीडिएट के 22,373 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आएगा। कुल 44,696 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पूरन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम एक साथ 20 अप्रैल को आया था।
हमीरपुर : बीते माह संपन्न हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को आने वाला है। जिसको लेकर परीक्षार्थियों में खलबली मच गई है। वहीं विभाग भी परीक्षा परिणाम की तैयारी में लग गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 30261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल के 15161 व इंटरमीडिएट में 15100 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा जिले के कुल 41 केंद्रों में संपन्न कराई गई थी। कहीं भी कोई नकलची नही पकड़ा गया था।
औरैया: जिले में 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थीं। इस बार उम्मीद थी कि परीक्षा शांतिपूर्वक होगी। लेकिन इस बार तीन जगह नकल पकड़ी गई थी। जिस पर बोर्ड की तरफ से कार्रवाई की गई थी। अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 73 केंद्रों में यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई थी। जिसमें करीब 21 हजार हाईस्कूल और 22 हजार इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने परीक्षा थी। पिछले महीने तीन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी हो गया है।
सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड का परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद के वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलाकर की वेबसाइट www.results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं।
शिक्षा विशेषज्ञों का कहना है छात्र-छात्राएं नंबर कम आने पर घबराएं नहीं। यह आपकी काबलियत साबित करने का मंच नहीं है। कम नंबर आने पर भी दुनिया जीती जा सकती है।
शाहजहांपुर के 78921 छात्र-छात्राओं की मेहनत का परिणाम आएगा। परीक्षा परिणाम का छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 119 केंद्र बनाए गए थे। इन पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 78,921 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तहसील सदर के 25,853, तिलहर 18,030, पुवायां 16,124, जलालाबाद 7,114, कलान के 11,800 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। डीआइओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को शाम तक परीक्षा परिणाम आने की संभावना है, इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम कुछ भी हो किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। परिणाम खराब भी होता है तब भी भविष्य उज्जवल ही होगा इसको ध्यान में रखकर कोई भी गलत कदम उठाने का विचार भी मन में नहीं लाए।
इस साल बोर्ड परीक्षा 2025 में एटा जनपद से हाईस्कूल में 16201 छात्र तथा 12346 बालिकाओं सहित 28547 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी क्रम में इंटरमीडिएट के 17581 बालक तथा 11563 वाले गांव सहित 29144 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इस तरह 33782 बालक तथा 23909 बालिकाएं बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत हुए।
यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को आएगा। बोर्ड परीक्षार्थी परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे। बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से नौ फरवरी तक संपन्न कराई गई थीं। हाईस्कूल में 47623 एवं इंटरमीडिएट के 44528 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले भर में 146 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। पिछले वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टापर सीतापुर जिले के ही थे। प्रदेश की टाप टेन मेरिट में यहां के 46 परीक्षार्थी शामिल थे।
रामपुर: माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने छात्र-छात्राओं के इंतजार की घडियां शुक्रवार को खत्म होने जा रही है। बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने जा रहा है। इसकी सभी बच्चों को बधाई। बच्चों ने जिस मेहनत के साथ परीक्षा दी। रिजल्ट उसी के अनुरूप अच्छा रहने के आसार है।
UP Board Result 2025 LIVE: अगले कुछ मिनटों में बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने 12.30 बजे का समय निर्धारित किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने में बस कुछ ही देर बाकी है। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना (UP Board 10th 12th Result) रिजल्ट देख संकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट (www.upmsp.edu.in या www.results.digilocker.gov.in) खोलें।
- उसके बाद, आपको UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 पर क्लिक करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और दाहिने तरफ दिए गए Exam Result या परीक्षाफल टैब पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर, आपको निम्न जानकारी भरनी होगी-
- जनपद (जैसे: 01-AGRA)
- परीक्षा वर्ष (2025)
- अनुक्रमांक (Roll Number) - सारी जानकारी भरने के बाद “VIEW RESULT” बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने की टाइमिंग भी सामने आ चुकी है। रिजल्ट 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक 261 केंद्रों पर कराया गया। निर्धारित अवधि में कुल 2.84 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया था।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 54.38 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थी। इसके लिए 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 3.02 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। छात्र अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इस बार ऐसा पहली बार होगा कि परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अंकपत्र/प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
फर्जी अंकपत्र/प्रमाणपत्र की आसानी से पहचान हो सकेगी। परीक्षा आरंभ होने से पहले ही यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकपत्र/प्रमाणपत्र के डिजायन एवं गुणवत्ता में आमूल-चूल परिवर्तन की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसे पूरा कर लिया गया है।
यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए करीब 51 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पहली बार ऐसा अंकपत्र/प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे काटा एवं फाड़ा नहीं जा सकेगा। यह पानी में भींगने पर भी नहीं गलेगा। दीमक भी इसे नष्ट नहीं कर सकेंगे।
