Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, समय सारिणी हो गई है जारी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:12 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की समय-सारिणी जारी कर दी है। विद्यालयों में प्रवेश और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। प्रधानाचार्य 10 अगस्त तक शुल्क जमा कर सकेंगे। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए समय-सारिणी अलग से जारी होगी। छात्रों के विवरण 16 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकेंगे।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, समय सारिणी हो गई है जारी

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 में सम्मिलित होने वाले संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आनलाइन अपलोड करने की समय सारिणी यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। परीक्षा शुल्क को प्रधानाचार्य 10 अगस्त तक एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर सकेंगे।

    व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन भरे जाने के लिए समय-सारिणी अलग से जारी की जाएगी। जारी समय-सारिणी के अनुसार प्रधानाचार्य कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण 16 अगस्त की मध्य रात्रि तक वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे।

    10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 16 अगस्त तक जमा किए जाएंगे। विलंब शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण प्रधानाचार्य 20 अगस्त की मध्य रात्रि तक अपलोड कर सकेंगे।

    इसके बाद 21 से 31 अगस्त तक प्रधानाचार्य आनलाइन अपलोड विद्यार्थियों के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर उनके नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, विषय, फोटो आदि चेक करेंगे। इस अवधि में कुछ अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

    संशोधन कार्य एक सितंबर से 10 सितंबर तक किए जाएंगे, लेकिन इस अवधि में किसी नए विद्यार्थी का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा।

    पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली तथा कोषपत्र की एक प्रति क्षेत्रीय कार्यालय में भेजे जाने के लिए डीआइओएस कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा किया जाना अनिवार्य है। बोर्ड सचिव ने कहा है कि परीक्षार्थियों के विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि/विसंगति मिलने पर कक्षाध्यापक/प्रधानाचार्य उत्तरदायी होंगे।

    परीक्षा शुल्क का विवरण

    • हाईस्कूल संस्थागत के लिए 500.75 रुपया
    • हाईस्कूल व्यक्तिगत के लिए 600.75 रुपया
    • इंटरमीडिएट संस्थागत के लिए 600.75 रुपया
    • इंटरमीडिएट व्यक्तिगत के लिए 806.00 रुपया

    comedy show banner
    comedy show banner