UP Board Compartment Exam: 12वीं की कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा की डेट आउट, क्षेत्रीय कार्यालयों ने तैयारी की तेज
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट प्रायोगिक परीक्षा 11-12 जुलाई को कराने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव कमलेश कुमार ने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क कर परीक्षा की तिथि सुनिश्चित करें।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट प्रायोगिक परीक्षा 11, 12 जुलाई को आयोजित किए जाने के यूपी बोर्ड के निर्देश के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों ने तैयारी तेज कर दी है। इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक कंपार्टमेंट परीक्षा के परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षकों की सूची से प्रत्येक जनपद में नियुक्त किए जाएंगे।
इसमें सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों ने आनलाइन आवेदन किए हैं। इनके परीक्षा केंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय के राजकीय अथवा एडेड माध्यमिक विद्यालय में बनाए जाएंगे। केंद्र निर्धारित कर संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा की आयोजन की जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूटने न पाए।
इसी क्रम में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव कमलेश कुमार ने आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को बताया है कि वह अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क करके तय तिथि पर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए भी केंद्र जिला विद्यालय निरीक्षक निर्धारित करेंगे।
उन्होंने कहा है कि प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची व इंटरमीडिएट के सभी प्रयोगात्मक परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा के प्राप्तांकों से संबंधित पूरित ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालय में 16 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। कंपार्टमेंट प्रायोगिक परीक्षा की आनलाइन निगरानी कराई जाएगी। इसके आयोजन के लिए परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।