Move to Jagran APP

UP Board 10th Topper 2024: सीतापुर की प्राची निगम बनी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट

UP Board 2024 Toppers List परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया है। शुभम वर्मा सीतापुर निवासी हैं। दूसरे नंबर पर फतेहपुर की दीपिका सोंकर हैं। पिछले साल यानी 2023 में प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्ये में टॉप किया था।

By Aysha Sheikh Edited By: Aysha Sheikh Published: Sat, 20 Apr 2024 02:14 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:19 PM (IST)
UP Board 10th Topper 2024: शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर, ये रही टॉपर्स की पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। UP Board 2024 Toppers List: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं।

loksabha election banner

परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया है। प्राची को 600 में से 591 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके साथ प्राची की कुल पर्सेंटेज .... है। पिछले साल यानी 2023 में प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्ये में टॉप किया था।

UP Board 2024 Toppers List: यूपी बोर्ड कक्षा 10 टॉपर्स 2024

रैंक टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक (600 में से) प्रतिशत
1. प्राची निगम 591 98.50%
2. दीपिका सोंकर 590 98.33%
3. नव्या, स्वाति, दिपांशी, अर्पित 588 98%
4. वैशाली, ईशिका, राज, दीपिका, नमिता 587 97.83%
5. अंशिका, सोनम, अंशू, चाहत, यमुना, नाइला 586 97.67%

यूपी बोर्ड कक्षा 10 टॉपर्स 2023

रैंक   टॉपर्स के नाम प्राप्त अंक

(600 में   से)

पर्सेंटेज  
1. प्रियांशी सोनी 590 98.33
2. कुशाग्र पांडे, मिश्कात नूर 587 97.83
3. कृष्णा झा, अर्पित गंगवार, श्रेयशी सिंह 586 97.67
4. अंशिक दुबे, सक्षम तिवारी, पीयूष सिंह, नमन गुप्ता, शुभ्रा मिश्रा 585 97.50
5. क्षितिज सक्सेना, आस्था मिश्रा, अंशिका दीक्षित, श्रीयम त्रिपाठी, श्रेया मिश्रा, मुस्कान भारती, अर्चना 584 97.33

बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की आनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकार्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकार्ड बना रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.