Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bar Council Chunav : यूपी बार कौंसिल चुनाव के लिए कल से होंगे नामांकन, चार चरणों में होगा मतदान

    By Brijesh SrivastavaEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:57 PM (IST)

    यूपी बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन कल से शुरू होंगे। पहली बार मतदाता अधिवक्ताओं की डिग्रियों का सत्यापन कराया गया है, जिसमें 120 डिग्रियां फर्जी मिलीं। लगभग 70% डिग्रियों का सत्यापन पूरा हो चुका है। मतदान चार चरणों में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा।

    Hero Image

    UP Bar Council Chunav कल से यूपी बार कौंसिल चुनाव के लिए नामांकन शुरू होंगे।

    विधि संवाददाता, जागरण, प्रयागराज। UP Bar Council Chunav यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन का क्रम शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। कौंसिल ने पहली बार चुनाव से पहले मतदाता अधिवक्ताओं की डिग्रियों और शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया है। सर्वप्रथम निवर्तमान सदस्यों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों व डिग्रियों का सत्यापन हुआ है, जो सही मिले हैं। इस बार दो लाख 49 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिग्रियों का सत्यापन कराया गया

    कौंसिल के सचिव व चुनाव अधिकारी राम किशोर शुक्ल ने यह जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी। बताया कि अधिवक्ताओं के वेरीफिकेशन डेक्लेरेशन फार्म में लगी डिग्रियों का सत्यापन कराया गया। इस क्रम में शैक्षिक अंक पत्र/प्रमाण पत्र विभिन्न बोर्ड/विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों को प्रेषित किए गए।

    डिग्रियों का सत्यापन 31 जनवरी तक हो सकता है 

    लगभग 70 प्रतिशत डिग्रियों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है। शेष डिग्रियों का सत्यापन 31 जनवरी तक कराने का प्रयास है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में ऐसे 30 प्रतिशत अधिवक्ताओं का नाम भी मतदाता सूची में है। यदि इनमें किसी अधिवक्ता की डिग्री फर्जी पाई जाती है तो उनके संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

    120 वकीलों की डिग्रियां फर्जी मिलीं 

    सत्यापन प्रकिया में 120 वकीलों की डिग्रियां फर्जी मिलीं। इसलिए उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं किए गए हैं। इन अधिवक्ताओं के संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया को सूचित कर दिया गया है, उसके निर्देश के अनुरूप अगली कार्यवाही की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन अधिवक्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय, अनुशासन समिति या पंजीकरण समिति ने डिबार किया है, उनका नाम भी मतदाता सूची में नहीं है।

    चुनाव कार्यक्रम

    नामांकन - 14 से 19 नवंबर तक
    नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 नवंबर
    नाम वापसी - 27 नवंबर तक
    प्रत्याशियों की अंतिम सूची - 28 नवंबर


    मतदान (चार चरणों में)

    पहला - 16 व 17 जनवरी
    दूसरा - 20 व 21 जनवरी
    तीसरा - 27 व 28 जनवरी
    चौथा - 30 व 31 जनवरी