Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Umesh Pal Murder Case: अतीक की बीवी शाइस्ता को कोर्ट के आदेश की नाफरमानी पड़ेगी भारी, जैनब पर भी कसेगा शिकंजा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 10:54 PM (IST)

    उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या में वांछित चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की घेरेबंदी तेज हो गई है। अब अदालत के आदेश की नाफरमानी पर उसके खिलाफ मुकदमा बढ़ेगा। माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता के साथ ही उसकी देवरानी जैनब फातिमा व पांच-पांच लाख के इनामी शूटर साबिर अरमान बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर भी शिकंजा कसेगा।

    Hero Image
    कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए जाने के बावजूद शाइस्ता समर्पण नहीं कर रही है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की हत्या में वांछित चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की घेरेबंदी तेज हो गई है। अब अदालत के आदेश की नाफरमानी पर उसके खिलाफ मुकदमा बढ़ेगा।

    देवरानी जैनब पर भी कसेगा शि‍कंजा   

    कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए जाने के बावजूद शाइस्ता समर्पण नहीं कर रही है। वह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता के साथ ही उसकी देवरानी जैनब फातिमा व पांच-पांच लाख के इनामी शूटर साबिर, अरमान, बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर भी शिकंजा कसेगा। इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रही शाइस्ता समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। भगोड़ा घोषित होने के बाद आरोपितों को कोर्ट में समर्पण करने का नियम है, लेकिन अब तक किसी ने सरेंडर नहीं किया है। पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीम भी इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

    बताया गया है कि अगर जल्द ही आरोपित पकड़ में नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ अदालत के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मुकदमा कायम किया जाएगा।

    उमेश पाल की हत्‍या के बाद शाइस्‍ता पर ल‍िखा गया था मुकदमा    

    जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी को सरेशाम उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद शाइस्ता और उसके परिवार के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया था। वारदात के करीब छह महीने बाद भी वह फरार चल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner