शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज, रायबरेली की महिला और सोनभद्र के युवक से की गई ठगी
रायबरेली के इंद्रानगर आरडीए कालोनी निवासी लक्ष्मी गुप्ता का कहना है कि वर्ष 2013 में शाइन सिटी कंपनी की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। विस्तार से जानकारी लेने पर उसे सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित कार्यालय बुलाया गया। वहां कंपनी के सीएमडी एमडी सहित अन्य एजेंट ने स्कीम के बारे बताया। कहा कि मोहन लालगंज में आवासीय कालोनी विकसित की जा रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी के दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम, एजेंट प्रशांत देव, अटल त्रिपाठी, रशद रस्तोगी, सुरेश पटेल, अर्पित शुक्ला, संतोष कुमार को नामजद किया है। इन पर आवासीय भूखंड बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है।
कंपनी में जमा किए 10 लाख रुपये
सोनभद्र के युवक से ठगी
खाते से उड़ाए 72 हजार रुपये
संवाद सूत्र, फाफामऊ। साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करके शांतिपुरम कालोनी निवासी उदित नारायण सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह के खाते से 72 हजार रुपये गायब कर दिए। इससे परेशान पीड़ित ने फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि उनका यूनियन बैंक में खाता है। मोबाइल पर 25 नवंबर को एक नंबर से काल आई। कॉलर ने झांसा देकर बैंक खाता का डिटेल लिया और फिर खाते से 72 हजार रुपये उड़ा दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।