Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : पूरामुफ्ती में दो घरों से नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी, दरवाजे को चोरों ने बाहर से कपड़े से बांधे थे दरवाजे

    प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लाखों के आभूषण चुरा लिए। बेगमपुर में दो घरों में सेंधमारी का प्रयास विफल रहा। पीड़ितों ने बताया कि चोरों ने दरवाज़े बाहर से बंद कर दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

    By rajendra yadav Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती इलाके के दो घरों से चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस लगातार ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, बावजूद इसके चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। ताजा मामला पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र का है। यहां दो घरों को चोरों ने खंगाल डाला। नकदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए। यही नहीं बेगमपुर में दो और घरों में सेंध लगाई, लेकिन वहां चोरी करने में सफल नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरामुफ्ती थानांतर्गत बेगमपुर निवासी सूरज कुमार 23 अगस्त को घर में सो रहा था। उसका भाई अरविंद भी अपने कमरे में था। देर रात करीब 1:30 बजे कमरे में खटपट की आवाज सुनाई दी तो सूरज ने अपने भाई को आवाज लगाई।

    दरवाजा खोलने की कोशिश की तो पता चला कि घर के दरवाजे को चोरों ने बाहर से कपड़े से बांध दिया था। किसी तरह वह बाहर आए तो देखा कि चोर कमरे का ताला तोड़कर दो बड़े बक्सों में रखा 22 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के लाखों के आभूषण, पीतल के बर्तन आदि उठा ले गए थे।

    उनके बगल में रहने वाली बिमला देवी के बंद मकान का भी चोरों ने तोला तोड़ा था, लेकिन वहां से कुछ नहीं ले जा पाए थे। यहां से कुछ दूर स्थित राम मनोहर के घर में किचन में सेंध लगाकर चोर घुसे थे। वहां से एक आटा रखने वाला बर्तन चोरी कर ले गए थे।

    दूसरी घटना पूरामुफ्ती के पंतरवा बेगम बाजार निवासी राहुल वर्मा के घर में हुई। 22 अगस्त को परिवार के साथ अपने मामा के घर तुलारामबाग में शांति पाठ में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से दूसरे दिन यानी 23 अगस्त की सुबह लौटे तो चैनल का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा गया तो दरवाजों के भी ताले टूटे थे।

    चोर आलमारी का ताला तोड़कर नकदी एवं लाखों के आभूषण उठा ले गए थे। कमरे में पूरा सामान बिखरा था। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं और जल्द ही सफलता मिलेगी।