Prayagraj: ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला की थी आत्महत्या, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार
बलुआघाट निवासी 30 वर्षीय शीतू का विवाह 2016 में बेनीगंज के राजू केसरवानी से किया गया था। शीतू ने बेटी पीहू को जन्म दिया जो पांच साल की है। 13 अगस्त की रात शीतू ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। शीतू ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। बेनीगंज मोहल्ले में 13 अगस्त की रात महिला शीतू केसरवानी की आत्महत्या के मामले में मुकदमा लिखकर करेली पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों पर प्रताड़ित करने का आरोप है।
13 की रात फंदे से लटक कर दी थी जान
बलुआघाट निवासी 30 वर्षीय शीतू का विवाह 2016 में बेनीगंज के राजू केसरवानी से किया गया था। शीतू ने बेटी पीहू को जन्म दिया जो पांच साल की है। 13 अगस्त की रात शीतू ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
पुलिस ने महिला के पति और सास को किया गिरफ्तार
आत्महत्या से पहले भी शीतू को पीटने पर उनकी मां गुड्डी देवी पहुंची थी। वह समझा-बुझाकर घर लौटीं तो रात में शीतू फंदे से लटक गई। करेली पुलिस ने प्रताड़ित करने और धमकाने का केस लिखकर सोमवार को पति राजू केसरवानी और 67 वर्षीय सास रामजानकी को गिरफ्तार किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।