Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर, 474 एडीजे के बदले गए क्षेत्राधिकार

    इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने वार्षिक स्थानांतरण में जिला न्यायालयों में नियुक्ति 950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें जिला जज स्तर के 17 अधिकारी जज खफीफा सिविल जज व अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सीजेएम एसीजेएम स्तर के 273 सिविल जज व अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व जेएम स्तर के 171 न्यायिक अधिकारी हैं।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 17 Apr 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर।

    विधि संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने वार्षिक स्थानांतरण में जिला न्यायालयों में नियुक्ति 950 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इनमें जिला जज स्तर के 17 अधिकारी, जज खफीफा, सिविल जज व अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सीजेएम, एसीजेएम स्तर के 273, सिविल जज व अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व जेएम स्तर के 171 न्यायिक अधिकारी हैं। इसी क्रम में 10 दिन पूर्व 322 एडीजे के स्थानांतरण के क्रम में 474 न्यायिक अधिकारियों के क्षेत्राधिकार बदले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रार जनरल की अधिसूचना के अनुसार, स्थानांतरित एचजेएस अफसरों में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मीरजापुर के पीठासीन अधिकारी राम प्यारे को कामर्शियल कोर्ट गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बदायूं सत्यप्रकाश को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मीरजापुर का पीठासीन अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की कामर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी उदय प्रताप सिंह एलएआरआरए झांसी के पीठासीन अधिकारी और यहां के पीठासीन अधिकारी अंबर रावत को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल सहारनपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

    एडीजे बदायूं सुनित चंद्रा (सोनू) को कामर्शियल कोर्ट गौतम बुद्ध नगर का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल गाजीपुर के पीठासीन अधिकारी राहुल कुमार कात्यायन को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अयोध्या, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल सहारनपुर के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार द्वितीय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अयोध्या के पीठासीन अधिकारी सत्यदेव गुप्ता को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बाराबंकी बनाया गया है।

    प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच शेषमणि को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल अयोध्या का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश ललितपुर महेश नौटियाल को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल गाजीपुर का पीठासीन अधिकारी, एडीजे मुजफ्फरनगर रजनीश कुमार प्रथम को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल औरैया का पीठासीन अधिकारी, एलएआरआरए गोरखपुर के पीठासीन अधिकारी मित्तर पाल सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बदायूं के रूप में नई नियुक्ति मिली है।

    मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल बुलन्दशहर के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कानपुर नगर साउथ के पीठासीन अधिकारी ध्रुव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल रायबरेली का पीठासीन अधिकारी, यहां के पीठासीन अधिकारी महेंद्र नाथ को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अधिकारी और एडीजे बदायूं उदयभान सिंह को एलएआरआरए गोरखपुर का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसी क्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट में संयुक्त निबंधक पद पर कार्यरत अशोक कुमार श्रीवास्तव को कौशांबी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पद पर स्थानांतरित किया गया है।

    एक अन्य अधिसूचना के अनुसार पांच अप्रैल को स्थानांतरित 322 एडीजे को स्थानांतरित जनपद न्यायालय में क्षेत्राधिकार सौंपा गया है और इस प्रक्रिया में इस पद के 474 अधिकारियों के क्षेत्राधिकार परिवर्तित किए गए हैं।