Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : सिक्स लेन पुल का सेगमेंट ले जाने वाले ट्रेलर गंगा में गिरा, बाल-बाल बचे इस पर सवार लोग

    फाफामऊ में बन रहे सिक्स लेन पुल के निर्माण में एक बड़ा हादसा होने से बचा। सेगमेंट से लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गया जिससे सेगमेंट भी डूब गया। क्रेन की मदद से ट्रेलर को तो निकाल लिया गया लेकिन सेगमेंट अभी भी पानी में है। एसपी सिंगला कंपनी के इंजीनियरों ने तुरंत कार्रवाई की।

    By Brijesh Srivastava Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज में गंगा नदी में छह लेन पुल के टुकड़े से लदा ट्रेलर पलट गया।

    संसू, फाफामऊ (प्रयागराज)। शहर के स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा में सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल में सेगमेंट लगाने का कार्य पिछले कुछ महीने से किया जा रहा है। सोमवार शाम को सेगमेंट से लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गया। ट्रेलर के साथ 200 टन का सेगमेंट गंगा में समा गया। क्रेन लगाकर ट्रेलर को कुछ घंटे में निकाल लिया गया, लेकिन सेगमेंट डूबा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा के दौरान किसी को चोट नहीं आयी। पुल के निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी किसी तरीके से ट्रेलर को सीधा करके क्रेन के जरिए बाहर निकाला। ट्रेलर पलटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि प्रसारित वीडियो की सत्यता की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता।

    वीडियो में दिख रहा है जैसे सेगमेंट गिरने के दौरान एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया हो, लेकिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट मैनेजर अैर सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील सिंगला का कहना है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

    सेगमेंट बनाने में सरिया और सीमेंट से निर्मित होता है। सिक्स लेन पुल में लगने वाले एक सेगमेंट का वजन 200 टन से लेकर 240 टन तक है। गंगा का जलस्त कम होने के बाद सेगमेंट निकाला लिया जाएगा। सिक्स लेन पुल में 288 सेगमेंट लगने हैं। अब तक 218 सेगमेंट लगाया जा चुका है।

    गंगा पर लगभग 10 किलोमीटर सिक्स लेन पुल का निर्माण फरवरी 2021 से शुरू किया गया था। 1947 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। जून 2026 तक पुल का निर्माण पूरा करने का दावा किया जा रहा है। गंगा की बीच धारा में फ्लोटिंग बैराज के माध्यम से सेगमेंट रखने की प्रक्रिया चल रही है।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट मैनेजर मो. सुसरतुल्लाह खान का कहना है कि सिक्स लेन पुल बनाने के लिए सेगमेंट ट्रेलर से ले जाया जा रहा था। उसी दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया जिसके कारण सेगमेंट सहित ट्रेलर गंगा में गिर गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेलर गंगा से निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति ट्रेलर की चपेट में आने की बात कहीं जा रही है वह गलत है। ट्रेलर गिरने से पहले वह व्यक्ति दूर चला गया था। मो.