Prayagraj News: सशस्त्र सीमा बल के दरोगा की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लालगोपालगंज में छुट्टी पर आए सब इंस्पेक्टर गौरांग पांडे की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह सिलीगुड़ी में तैनात थे और छुट्टी पर घर आए थे। गांव के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी जान चली गई। प्रयागराज के अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में मातम छाया हुआ है।
संवाद सूत्र, लालगोपालगंज। छुट्टी पर घर आए एसएसपी के सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। घटना की सूचना स्वजन को मिली तो उनके होश उड़ गए। घायल अवस्था में इलाज के लिए प्रयागराज जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अनहोनी से परिवार में कोहराम मचा रहा।
नवाबगंज क्षेत्र के लालगोपालगंज स्थित पियरी उर्फ बिजलीपुर गांव निवासी 26 वर्षीय गौरांग पुत्र देशराज पांडे को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में 2021 में सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनाती मिली थी। उन्हें स्टेनो की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गौरांग एक माह पहले छुट्टियां बिताने गांव आया था।
बुधवार सुबह लगभग 10 बजे गांव के समीप नेशनल हाईवे स्थित बाईपास पर चहलकदमी कर रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। गांव के ही एक व्यक्ति ने गौरांग को सड़क किनारे अचेत पड़ा देखा। घटना की सूचना फौरन स्वजन को दी। आनन-फानन उसे प्रयागराज जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गौरांग दो भाइयों में छोटा था।
बड़ा भाई पढ़ाई कर रहा है। पिता देशराज पांडेय खेतीकरते हैं। इस दुखद हादसे से माता संजू पांडे और पिता समेत भाई का रो-रो कर बेहाल हो गए। गांव के भी लोग बेहद दुखी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।