Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: कुत्ते को बचाने में पेड़ और दीवार से टकराई कार, दारोगा के बेटे की मौके पर ही मौत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:56 AM (IST)

    प्रयागराज में हाई कोर्ट मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में दारोगा के बेटे की मौत हो गई। कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई जिसमें सौरभ सिंह की जान चली गई और उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में शोक की लहर है।

    Hero Image
    कुत्ते को बचाने में पेड़ व दीवार से टकराई कार, दारोगा के बेटे की मौत।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। हाई कोर्ट मार्ग पर मजार के समीप गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुत्ते को बचाने में अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकराते हुए मकान की दीवार से टकरा गई। इसमें एक दारोगा के पुत्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। दोनों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया जनपद के सैदपुर गढ़वा निवासी मनोज कुमार सिंह पुलिस विभाग में दारोगा हैं। इस समय वह महाकुंभ मेला डीआइजी कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने करीब तीन वर्ष पूर्व धूमनगंज के प्रीतम नगर में मकान बनवाया। इसके बाद उनका परिवार यहीं पर रहने लगा।

    उनके दो पुत्रों में बड़ा 27 वर्षीय सौरभ सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, जबकि छोटा पुत्र गौरव सिंह मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार शाम सौरभ जिम जाने के लिए निकला। साथ में दोस्त हिमांशु व अभिषेक निवासी कालिंदीपुरम भी थे। देर रात तीनों कार से वापस लौटने लगे। हिमांशु कार चला रहा था, जबकि सौरभ पीछे बैठा था।

    हाई कोर्ट मार्ग पर मजार के समीप जैसे ही हिमांशु कार लेकर पहुंचा सामने अचानक कुत्ता आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराते हुए एक मकान की दीवार से टकरा गई। राहगीर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। पेड़ व दीवार से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार में बैठे तीनों गंभीर रूप से घायल थे।

    इसी बीच कैंट पुलिस पहुंची और सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने सौरभ सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशू व अभिषेक की हालत गंभीर बनी हुई है। सौरभ की मृत्यु के बाद उसके पिता मनोज कुमार सिंह, मां बबिता, भाई गौरव समेत परिवार के अन्य सदस्यों की रो-रो कर हालत खराब है।

    कैंट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला कि अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया, जिस कारण हादसा हुआ।