Prayagraj News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन साल की बच्ची की मौत, मचा कोहराम
प्रयागराज के देवरख गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। गंगा के कछार में खेल रही तीन साल की बच्ची लक्ष्मी ट्रैक्टर की चपेट में आने से चल बसी। बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगा के कछार में स्थित देवरख गांव में सोमवार की रात करीब 9:00 बजे घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना से गांव में कोहराम मच गया। बच्ची कुछ दिन पहले अपने ननिहाल आई हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर चीर घर भेज दिया।
नैनी थाना क्षेत्र के देवरख गांव निवासी घनश्याम यादव की पुत्री मंजू यादव की शादी कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकरी गांव निवासी दिवाकर यादव के साथ हुई है। मंजू कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी।
सोमवार की रात करीब नौ बजे उसकी तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान घूरपुर से ईंट लादकर आया ट्रैक्टर खाली होकर वापस लौट रहा था। इस दौरान लक्ष्मी उसकी चपेट में आ गई। वह बुरी तरह से घायल हो गई थी।
स्वजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस एसआरएन पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।