Prayagraj Accident : तालाब में नहाने गए दो नाबालिग छात्रों की पानी में डूबकर मौत, फूलपुर के दो गांवों में हुई घटना
प्रयागराज जनपद के गंगापार स्थित फूलपुर के दो गांवों में तालाब में डूबने से दो नाबालिग छात्रों की जान चली गई। रायपुर गांव में निखिल गौतम और पिडौना गांव में प्रियांश पटेल की मौत हुई है। दोनों घटनाएं स्वतंत्रता दिवस के दिन हुईं। हादसे से दोनों के परिवारों में मातम छाया हुआ है।

संसू, जागरण, उग्रसेनपुर (प्रयागराज)। फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में तालाब में नहाने गए दो नाबालिग छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार के सदस्यों में मातम छा गया ळै। दोनों घटनाएं स्वतंत्रता दिवस के दिन शुक्रवार को हुईं।
पहली घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में हुई। यहां के रहने वाले प्रमोद कुमार गौतम पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका परिवार गांव में रहता है। उनका 11 वर्ष का बेटा निखिल गौतम संविलियन विद्यालय रायपुर में कक्षा पांच का छात्र था। शुक्रवार को वह विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागी भी था।
शुक्रवार दोपहर में विद्यालय बंद होने के बाद निखिल गांव के दो साथी ओम और करन के साथ तालाब की तरफ गया था। तालाब किनारे पहुंचने के बाद सबसे पहले करन नहाने के लिए पानी में उतर गया। कुछ देर बाद तालाब में स्नान करने के बाद करन बाहर निकल आया। इसके बाद निखिल स्नान करने के लिए तालाब में कूद गया।
तालाब में पानी ज्यादा होने पर निखिल डूब गया। यह देखकर करन और ओम दोनों वहां से भाग कर उसके घर पहुंचे और स्वजन को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में ग्रामीण व निखिल के परिवार के लोग भाग कर तालाब पर पहुंचे। तालाब में उतरकर उसे ढूंढने लगे। कुछ ही देर में पानी के अंदर ढूंढ कर बाहर निकाला गया।
इसके बाद लोग निखिल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर गए। वहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर फूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों से पूछताछ की। स्वजन की आपसी सहमति से पंचनामा कर शव उन्हें सौंप दिया ।
प्रमोद गौतम के पास कुल छ: बच्चे थे जिसमें चार बेटी लक्ष्मी, साक्षी, सोनाक्षी ,मीनाक्षी और दो बेटों निखिल सचिन थे जबकि निखिल तीसरे नंबर पर था। मां बिटोला बेटे की मौत से बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
दूसरी घटना पिडौना गांव में हुई। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत पिडौना गांव निवासी प्रियांश पटेल पुत्र राकेश कुमार पटेल शुक्रवार दोपहर गांव के ही अमृत सरोवर में नहाने गया था। तालाब में उतरकर नहाते समय वह गहरे पानी में जाने से डूब गया । किसी तरह ग्रामीणों ने उसका शव बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । प्रियांश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके दो भाई अंश पटेल और आनंद पटेल हैं। पिता राकेश परदेश रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।