Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police: लखनऊ STF के हत्थे चढ़े यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन सॉल्वर, सच्चाई सुन दंग रही गई पुलिस; कोई सेटिंग नहीं…

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 04:39 PM (IST)

    UP Police Bharti Exam सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने हरिशंकर निवासी कोलाही विजयपुर थाना विन्ध्याचल अजय कुमार शुक्ला पुत्र सन्तोष शुक्ला ग्राम कोरौना थाना औराई जनपद भदोही और राम सागर पुत्र स्व. रामराज ग्राम कोलाही विजयपुर थाना- विन्ध्याचल मीरजापुर को पकड़ा है।

    Hero Image
    लखनऊ STF के हत्थे चढ़े यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन सॉल्वर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने हरिशंकर निवासी कोलाही विजयपुर, थाना विन्ध्याचल, अजय कुमार शुक्ला पुत्र सन्तोष शुक्ला ग्राम कोरौना थाना औराई जनपद भदोही और राम सागर पुत्र स्व. रामराज ग्राम कोलाही विजयपुर, थाना- विन्ध्याचल, मीरजापुर को पकड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके कब्जे से तीन प्रवेश पत्र  सिपाही भर्ती संबधी, चार मोबाइल, एक इयोन कार बरामद की गई है। सभी को थाना जार्जटाउन के मेडिकल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

    प्रत्येक अभ्यर्थी से लेते हैं 10-12 लाख का घुस

    गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों लोग उत्तर प्रदेश पुलिस में होने वाली भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थियों को पास करने का ठेका लेते हैं उनसे 10 से 12 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से भर्ती होने की दशा में तय करते हैं व एडवांस में 20 से 25 हजार रुपये ले लेते हैं।

    धोखे से पास अभ्यर्थियों के हड़प लेते हैं पैसे

    हम लोगों की परीक्षा में कहीं कोई सेटिंग/जुगाड़ नहीं है, जो अभ्यर्थी अपने आप परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उनसे पैसा लेकर हड़प लेते हैं और वह इसी धोखे में रहता है कि हमने ही उसे पास करवाया है। जो अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं उनसे खर्च के नाम पर एडवांस में लिये रुपये रख लेते हैं, हम लोग अभ्यार्थीओं को फर्जी व नकली परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी व्हाट्सएप पर ही भेज देते है, जोकि पूर्णयताः फर्जी होता है, केवल पैसा हड़पने के उद्देश्य से हमी लोग फर्जी पेपर बनाते है।


    यह भी पढ़ें-

    UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया बिहार का साल्वर, दूसरे की जगह देने पहुंचा था एग्जाम; ऐसे हुई पहचान