SSC Exam: चुनाव के ठीक बाद शुरू होगा एसएससी की परीक्षाओं का दौर, इन पदों पर होनी है भर्ती
लोकसभा चुनाव की मतगणना के ठीक अगले दिन यानी पांच जून से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। जून और जुलाई में एक के बाद एक चार भर्ती परीक्षाएं होनी है। इसमें जेई भर्ती सेलेक्शन पोस्ट सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएचएसएल की परीक्षाएं लगी हुई हैं। सबसे पहले जेई भर्ती की परीक्षा शुरू होगी।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। लोकसभा चुनाव की मतगणना के ठीक अगले दिन यानी पांच जून से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा। जून और जुलाई में एक के बाद एक चार भर्ती परीक्षाएं होनी है। इसमें जेई भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट, सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएचएसएल की परीक्षाएं लगी हुई हैं। सबसे पहले जेई भर्ती की परीक्षा शुरू होगी और इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों सहित अन्य जानकारियां मई के तीसरे सप्ताह से अपडेट होनी शुरू हो जाएंगी।
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) की 968 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसकी परीक्षाएं पांच, छह और सात जून 2024 को प्रस्तावित हैं। सेलेक्शन पोस्ट की परीक्षाएं 24 से 26 जून तक, सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस की परीक्षाएं 27 से 29 जून तक होंगी। यानी जून के महीने में तीन परीक्षाएं होनी है।
इसके बाद कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) की बारी है। सीएचएसएल-2024 के तहत निकलीं 3712 वैकेंसी के लिए सात मई को आवेदन पूरे हो चुके हैं। सीएचएसएल परीक्षाएं जुलाई में एक, दो, तीन, चार, पांच, आठ, नौ, 10, 11 और 12 तारीख को प्रस्तावित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।