Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सेवादार बनीं सुधा मूर्ति, ISKCON कैम्प में भक्तों को बांटा महाप्रसाद

    महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने बुधवार को इस्कॉन शिविर में महाप्रसाद का वितरण किया। इस दौरान वह हरे रंग की साड़ी और कंधे पर काला बैग धारण किए हुए दिखाई दीं। सुधा मूर्ति भोजन काउंटर पर खड़ी होकर महाकुंभ में आने वाले भक्तों को रोटियां बांटती हुई नजर आईं। मंगलवार को इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ में प्रसाद का वितरण करते हुए सुधा मूर्ति। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर महाकुंभ क्षेत्र (Maha Kumbh 2025) में आईं राज्यसभा सांसद व इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं की सेवा की। इस्कॉन (ISKCON) के शिविर में भाेजन बनाने वालों का सहयोग किया और वहीं अपने हाथों से लोगों को थाली भी परोसी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह हरे रंग की साड़ी और कंधे पर काला बैग धारण किए हुए दिखाई दीं। इस दौरान उनके चेहरे की भाव भंगिमा लगातार आत्मीय संतोष की अनुभूति कराती रही।

    कर्नाटक की रहने वाली हैं सुधा मूर्ति

    सुधा मूर्ति मूलत: कर्नाटक की रहने वाली प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक भी हैं। तीन दिनों तक संगम की रेती पर रहकर उन्होंने धर्म-कर्म में दिनचर्या व्यतीत की। बुधवार को उनका तीसरा दिन रहा। यहां उन्होंने पितरों का तर्पण भी किया।

    इस्काॅन के शिविर में सुधा मूर्ति ने महाप्रसाद बनाया। वहां पहले से काम कर रहे रसोइयों से अपनत्व दिखाते हुए बातचीत करती रहीं। साधकों और अन्य श्रद्धालुओं को भोजन खिलाने के बाद उन्होंने स्वयं भी खाया। सुधा मूर्ति ने बताया कि उन्हाेंने अपने पूर्वजों का तर्पण किया।

    मंगलवार को सुधा मूर्ति ने संगम में लगाई थी डुबकी

    बता दें कि मंगलवार को इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी। स्नान के बाद सुधा मूर्ति ने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किए थे। वह दिन भर स्नान, दर्शन और पूजन में लीन रहीं।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।