प्रयागराज में दूसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, थाली और ड्रम बजाकर कर रहे नारेबाजी; पुलिस बल तैनात
इलाहाबाद में पीसीएस और आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रगान से की। वहीं जिलाधिकारी और कमिश्नर एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा- हम आपके लिए बातचीत का एक मंच दे रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीसीएस व आरओ/एआरओ की एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद करने की मांग को लेकर छात्रों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। सैकड़ों की संख्या में छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर एकत्र होने लगे हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है। आयोग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात है। प्रदर्शन के दूसरे दिन की शुरूआत छात्रों ने राष्ट्रगान करने के बाद किया।
वहीं सुबह जिलाधिकारी व कमिश्नर एक बार फिर आंदोलनकारी छात्रों से बात करने पहुंचे। जिलाधिकारी ने लाउडस्पीकर के माध्य से छात्रों से बात की। छात्रों से कहा- हम आपके लिए बातचीत का एक मंच दे रहे हैं। आप अपनी बातें अपने प्रतिनिधी मंडल के माध्यम से आयोग के अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से प्रदर्शन खत्म करने की बार-बार अपील की।
बता दें एक दिन पहले भी आयोग ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा था- कि इस संबंध में एक कमेटी बना दी जाती है, पर छात्र नहीं माने। कहा- अब आयोग को निर्णय लेना है। एक दिवसीय परीक्षा की बहाली होने पर ही वह हटेंगे। आयोग के सामने चुनौती है कि यदि वह एक दिवसीय परीक्षा का निर्णय लेगा तो पीसीएस और आरओ-एआरओ दोनों परीक्षा टलनी तय है और यदि दो दिवसीय परीक्षा पर अड़ा रहता है तो उसके छात्रो के प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा।
प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के पास छात्रों का हुजूम एक बार फिर से बढ़ता हुआ#Prayagraj #uppcs2024 #uppcs_no_normalisation pic.twitter.com/Wc61MLdkAA
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 12, 2024
जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर प्रतियोगी छात्रों से वार्ता करने पहुंचे।#Prayagraj #uppcs2024 #uppcs_no_normalisation pic.twitter.com/3Q4RWjsF3H
— UP Desk (@NiteshSriv007) November 12, 2024
छात्रों का आयोग पर आरोप
एक दिन एक पाली में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा- परीक्षा कराने में अक्षमता छुपाने के लिए आयोग दो दिवसीय परीक्षा और नार्मलाइजेशन के नाम पर अभ्यर्थियों के भविष्य से खेल रहा है। ऐसे में डेढ़ साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रतियोगी छात्रों को यह आयोग ओवरएज करके ही दम लेगा।
नौकरी की तैयारी कर रहे दुर्गा यादव ने कहा एक बार परीक्षा की तिथि तय होने के बाद छात्र तैयारी में जुटते हैं, फिर बार-बार टलने से रिदम टूटता है। जो असफलता का कारण बनता है।
हिमालय सिंह कहते हैं कि आयोग परीक्षा नहीं अभ्यर्थियों के करियर से खिलवाड़ कर रहा है। कभी पेपर लीक होता है तो कभी कापी बदल जाती है। समय पर मार्कशीट या कटआफ जारी नहीं होता।
क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र?
लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित की गई है। वहीं आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित की है। प्रदर्शनकारी छात्र दो दिवसीय परीक्षा और नार्मलाइजेश को लागू करने का विरोध कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।