Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, मची खलबली; RPF ने एक आरोपित को पकड़ा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 07:20 PM (IST)

    Vande Bharat प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22550) पर मंगलवार को फिर पत्थरबाजी हुई। प्रतापगढ़ के भदरी रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटन ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत (22550) पर मंगलवार को फिर से पत्थरबाजी हुई। प्रतापगढ़ के भदरी रेलवे स्टेशन से कुंडा हरनामगंज के बीच में शाम लगभग चार बजे घटना हुई है। मौके से एक युवक को आरपीएफ ने दबाेच लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम पहुंचने के बाद खलबली मच गई है। लगातार दो घटनाओं के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ गए है। मौके पर जीआरपी प्रयागराज की टीम रवाना हो गई है। जबकि ऊंचाहार आरपीएफ पोस्ट से भी एक टीम को मौके पर भेजा गया है। घटना उस वक्त हुई जब लखनऊ से रेलवे की इंटेलिजेंस टीम इसी रूट पर जांच पड़ताल कर रही है।

    रविवार को भी गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत पर पथराव हुआ था। उस समय ट्रेन गोरखपुर से प्रयागराज आ रही थी और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास सी-वन कोच में पत्थर फेंका गया था। इससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था और दो बच्चों को हल्की चोट आई थी। इस मामले में पत्थरबाज की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

    मामले में लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया की पत्थर फेंकने की सूचना आई है मौके पर आरपीएफ व रेलवे की टीम पहुंची है।