State University की प्रवेश परीक्षा आज, अभ्यर्थी अपने साथ जरूरी चीजें परीक्षा केंद्र में जरूर ले जाएं
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक में 600 और परास्नातक की 300 सीटों पर पर प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया है। विभिन्न केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में दो हजार अभ्यर्थी दावेदार हैं। नौ जुलाई को प्रवेशपत्र जारी कर दिया गया था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय कैंपस के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल मंगलवार को होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर दो से चार बजे की पाली में आयोजित होगी। इसके लिए राज्य विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें 2000 से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य विश्वविद्यालय ने नौ जुलाई को ही प्रवेशपत्र जारी कर दिया था। स्नातक-परास्नातक की 900 सीटों पर प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा हो रही है। इनमें 600 सीटें स्नातक पाठ्यक्रमों में और 300 सीटें परास्नातक पाठ्यक्रमों में होगी।
प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों को दो ग्रुपों में बांटा है। ग्रुप-ए एलएलएम, एमबीए, पब्लिक पालिसी व गवर्नेंस में एमबीए, एमसीए, एमएससी (कृषि) शामिल हैं। ग्रुप-बी में बीबीए, बीए-एलएलबी (आनर्स), बीसीए, बीफार्मा, बीएससी (कृषि) आनर्स व एमटेक (बीटेक-एमटेक) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डाटा साइंस शामिल हैं। दोनों समूहों की परीक्षाएं समान प्रारूप में होंगी, जिनमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
अभ्यर्थी प्रवेशपत्र के साथ वैध पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। वहीं दूसरी ओर राज्य विश्वविद्यालय परीक्षा के 24 से 48 घंटे के बीच परिणाम जारी करने की योजना बना रहा है ताकि तत्काल प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।