Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:01 AM (IST)
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 के तहत 2423 पदों के लिए भर्ती निकाली है। मैट्रिकुलेशन 10+2 और ग्रेजुएशन स्तर के पदों के लिए 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच संभावित है। आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष है। आधार आधारित ओटीआर अनिवार्य है और गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन होगा।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 के तहत विभिन्न विभागों में कुल 2423 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती मैट्रिकुलेशन, 10 2 और ग्रेजुएशन स्तर के विभिन्न पदों के लिए की जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आवेदन की प्रक्रिया दो जून से शुरू हो चुकी है और 23 जून रात 11 बजे तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 जून तक होंगे। आवेदन में सुधार की विंडो 28 जून से 30 जून रात 11 बजे तक और कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से चार अगस्त के बीच संभावित है।
एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा पदों के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है।एसएससी ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अपने माइ एसएस मोबाइल ऐप को अपडेट कर दिया है, जिससे अब पूरा आवेदन मोबाइल ऐप के माध्यम से ही किया जा सकता है।
यह सुविधा केवल एंड्रायड 11 या उससे ऊपर के वर्जन वाले मोबाइल फोन्स पर उपलब्ध है।उम्मीदवारों को आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।एसएससी ने उम्मीदवार आवेदन से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी व्यक्ति को आयोग की वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और आधार प्रमाणीकरण पूरा करने के बाद ही स्क्राइब के रूप में काम करने की अनुमति दी जाएगी। यदि अभ्यर्थी का स्क्राइब आधार प्रमाणित नहीं है, तो आयोग उसे स्क्राइब उपलब्ध कराएगा।
तीन स्तरों पर होगी परीक्षा
परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी। मैट्रिक स्तर, स्नातक और उससे ऊपर के स्तर। प्रत्येक परीक्षा में चार भाग होंगे। इसमें सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान, गणित (मूल अंकगणित) और अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) होगा। गलत उत्तर पर आधा अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।