Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी! इन 5 भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा SSC

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:26 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अप्रैल से जून के बीच पांच बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सुरक्षा बलों में हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सबसे पहले सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-13 के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है। इसमें कुछ विलंब हो सकता है।

    Hero Image
    इन 5 भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा SSC

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अप्रैल से जून के बीच पांच बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एसएससी के 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में इन भर्तियों के विज्ञापन की तिथि से लेकर कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तिथि की जानकारी दी गई है। इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सुरक्षा बलों में हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-13 के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है। इसमें कुछ विलंब हो सकता है। इसकी परीक्षा जून से जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। यह भर्ती विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप 'सी' के पदों के लिए होगी। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2025 की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी होने की संभावना है।

    जून में हो सकती हैं परीक्षाएं

    परीक्षा का आयोजन जून-जुलाई में तय तिथियों में हो सकता है। मई में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षक (एसआइ) और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा 2025 की भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

    जून में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआइसी व सीबीएन) की भर्ती के लिए जून के अंत में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-13 का विज्ञापन कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है, क्योंकि इसका विज्ञापन बुधवार को ही जारी होना था, जो देर शाम तक नहीं जारी हुआ।

    इसके अलावा जुलाई से नवंबर के बीच स्टेनोग्राफर, जेई भर्ती, हिंदी अनुवादक, दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल सहित आठ भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होने हैं।

    इसे भी पढ़ें: पांच साल के बच्चे को सिगरेट पिला रहे थे डॉक्टर साहब! वीडियो हुआ वायरल; अब CMO ने कर दी बड़ी कार्रवाई