Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Result: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, 44 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सफल... यहां देखें परिणाम

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:55 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2024 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 44266 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिसमें 39375 पुरुष और 4891 महिला हैं। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 7 मार्च तक और 30 मार्च को कराई गई थी।

    Hero Image
    एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। SSC GD Final Result | केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2024 का अंतिम चयन परिणाम कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया है। कुल 44,266 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें 39,375 पुरुष और 4891 महिला हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज (यूपी एवं बिहार) के 9,598 (पुरुष 8649 और महिला 949) अभ्यर्थी हैं। इन्हें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसफ), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीटी), असम राइफल्स (एआर) और सेक्रेट्रिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में तैनाती दी जाएगी।

    इस भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 7 मार्च तक और 30 मार्च को कराई गई थी। इसका परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था, जिसमें 3,51,176 अभ्यर्थी अगली परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए।

    इसे भी पढ़ें- UP Police Constable Bharti: इंतजार हुआ खत्म, फिजिकल टेस्ट की डेट घाेषित; इस तारीख से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

    इसके बाद भर्ती जल्दी पूरी करने के लिए एसएससी ने प्रक्रिया में छह सितंबर को आंशिक संशोधन किया। उसके बाद परीक्षा का पीएसटी/पीईटी और डीवी/डीएमई/आरएमई एक साथ आयोजित किया गया। जारी किए गए अंतिम चयन परिणाम के साथ श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी जारी किया गया है।

    पुरुष वर्ग में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 3741, एससी श्रेणी में 6004, एसटी में 4277, ओबीसी में 8528 तथा अनारक्षित में 16,825 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसी तरह महिला वर्ग में ईडब्ल्यूएस में 416, एससी में 747, एसटी में 466, ओबीसी में 1065 तथा अनारक्षित में 2197 का चयन हुआ है।

    UP Police Constable Bharti के लिए फिजिकल टेस्ट की डेट घाेषित

    बता दें कि इससे पहले शनिवार को ही उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए डीवी/पीएसटी की तारीखों का एलान हो गया। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) 26 दिसंबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी 16 दिसंबर से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट देखें।

    26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षण होगा

    सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) 26 दिसंबर से होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार सभी जिलों की पुलिस लाइन में अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण की व्यवस्था कराई गई है।