SSC Exam Calendar 2025: एसएससी ने जारी किया 2025 का भर्ती कैलेंडर, होंगी 20 भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2025 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। जनवरी 2026 तक केंद्र सरकार के मंत्रालयों में 20 भर्ती परीक्षाएं होंगी। SSC CGL CHSL MTS जैसे पदों के लिए स्नातक 12वीं पास और मैट्रिक स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा के लिए आवेदन जून में शुरू होंगे और परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में होंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2025 के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में नियुक्तियों के लिए जनवरी 2026 तक कुल 20 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें स्नातक, 12वीं पास और मैट्रिक स्तर के उम्मीदवारों के लिए कई पद शामिल हैं।
सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-13 के लिए आवेदन दो से 23 जून तक चलेगी। परीक्षा 24 जुलाई से चार अगस्त तक होगी। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों की भर्ती के लिए होगी। स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ एग्जाम की आवेदन तिथि पांच से 26 जून तक होगी।
परीक्षा छह से 11 अगस्त तक होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2025 टियर वन के आवेदन नौ जून से चार जुलाई तक होंगे। इसकी परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक प्रस्तावित है। एसआइ (दिल्ली पुलिस) एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2025 के आवेदन 16 जून से सात जुलाई तक चलेंगे। परीक्षा एक सितंबर से छह सितंबर तक प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में इन सहायक अध्यापकों को मिलेगी हाई सैलरी, 3 साल का एरियर भी; हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)। जागरण
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा के आवेदन 23 जून से 18 जुलाई तक और परीक्षा आठ से 18 सितंबर तक होगी। मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) एवं हवलदार परीक्षा के आवेदन 26 जून से 24 जुलाई तक और परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक होगी।
इसे भी पढ़ें- UPPSC PCS Exam 2025: पीसीएस-2025 के लिए रिकॉर्ड तोड़ 6.26 लाख से अधिक आवेदन, पढ़िए कब है प्रारंभिक परीक्षा
जेएसए/एलडीसी/यूडीसी 2024, एसएसओ 2022-2024 भर्ती के लिए आवेदन पहले ही लिए जा चुके हैं। इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा आठ जून को प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।