Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SSC ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्तियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 09:09 AM (IST)

    SSC CHSL 2023 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)- 2023 परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में 1762 पदों पर युवाओं को नौकरी मिलेगी। एसएससी ने विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पदों का विवरण जारी कर दिया है। यह पद तृतीय श्रेणी का हैं। इस पद के लिए एक परीक्षा हो चुकी है और दूसरी परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है।

    Hero Image
    सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, SSC ने निकाली इन पदों पर बंपर भर्तियां

    राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)- 2023 परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में 1762 पदों पर युवाओं को नौकरी मिलेगी।

    एसएससी ने विभागों और मंत्रालयों में रिक्त पदों का विवरण जारी कर दिया है। यह पद तृतीय श्रेणी का हैं। इस पद के लिए एक परीक्षा हो चुकी है और दूसरी परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है।एसएससी ने सीएचएसएल-2023 का नोटिफिकेशन नौ मई को जारी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिक्त पदों की संख्या थी 1600

    तब संभावित रिक्त पदों की संख्या 1600 बताई गई थी। इस भर्ती के लिए देशभर से लाखों आवेदन आए थे। इसकी टियर-1 आनलाइन परीक्षा दो से 17 अगस्त तक कराई गई। एक घंटे की परीक्षा चार पाली में हुई थी। इसकी परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 19 शहरों में 70 केंद्र बनाए गए थे।

    इसे भी पढ़ें: अब यूपी के हर जिले में खोला जाएगा साइबर थाना, फिर से होगी एंटी रोमियो अभियान की शुरूआत; सीएम योगी के सख्त आदेश

    परीक्षा में इस बार उपस्थिति आधे से भी कम 41.66 प्रतिशत रही। परीक्षा के करीब डेढ़ महीने बाद एसएससी ने परिणाम जारी कर दिया है। इसमें लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) पद के लिए 17495 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि आडिटर के लिए 754 और अन्य के लिए 1307 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब एसएससी ने रिक्त पदों का विवरण जारी किया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ रुपये की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

    61 विभागों और मंत्रालयो में पद रिक्त हैं। सबसे ज्यादा रिक्त पर रक्षा मंत्रालय के अलग-अलग कार्यालयों में है। इसके बाद शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय में दो सौ से अधिक पद हैं। टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की टियर-2 परीक्षा दो नवंबर को कराई जा सकती है। उसमें सफल होने वालों का अंतिम रूप से रिक्त पदों के सापेक्ष चयन होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner