प्रयागराज में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बोले- पाठशाला बनाम मधुशाला की लड़ाई में पार्टी व पीडीए समाज एकजुट
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रयागराज में भाजपा की सरकार पर करारा प्रहार किया। सरकार की नीतियों पर विरोध जताया। सपा प्रदेश अध्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सोमवार को प्रयागराज में रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में विभिन्न दलों को छोड़कर सपा में शामिल होने वाले कई लोगों को सदस्यता ग्रहण कराया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की वर्तमान सरकार की नीतियों को लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी बताया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की स्कूल मर्जर नीति की आलोचना करते हुए दावा किया कि पाठशाला बनाम मधुशाला की लड़ाई में पूरा पीडीए समाज सपा के साथ एकजुट है। आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश में समता, समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा को ख़त्म कर पाखंड और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। वहीं सपा आओ गले मिले कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बिगड़े माहौल को सुधारने और भाईचारा को बढ़ाने के लिए काम कर रही है।
उन्होंने आगामी वर्ष 2027 के चुनाव तक पीडीए बैठकों को जारी रखते हुए हर गांव, गली, मुहल्लों में सत्ता की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक करते रहने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। इस मौके पर एमएलसी डा. मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, महासचिव रविंद्र यादव, संतोष यादव, दान बहादुर मधुर, देवीलाल, अमरनाथ मौर्य, राम मिलन, तारिक सईद, मो शारिक, वजीर खां, सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, नवीन यादव, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।