Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग पर प्रयागराज संगम के जल से होगा अभिषेक, काशी विश्वनाथ मंदिर का आया दल

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:34 PM (IST)

    काशी विश्वनाथ मंदिर से शुक्रवार को एक दल प्रयागराज पहुंचा। यहां गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम का जल पांच कलश में दल के सदस्यों ने भरा। यहां के जल से रामेश्वर ज्योर्तिलिंग का अभिषेक करने किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रयागराज और रामेश्वरम् के जल का आदान-प्रदान होगा।

    Hero Image
    काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रयागराज संगम का जल लेने आए दल के सदस्य।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन की ओर से रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग पर गंगाजल से अभिषेक की एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इसमें अहम भूमिका में तीर्थराज प्रयाग है क्योंकि यहां के त्रिवेणी संगम से जल को ले जाकर ज्योतिर्लिंग पर अर्पण किया जाएगा। इसके अलावा रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग से एक टीम जल लेकर वाराणसी आ रही है। काशी में दोनों धाम के जल का आदान प्रदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पहल रविवार को हुई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. विश्व भूषण मिश्रा के बनाए गए कार्यक्रम के अनुसार आए एक दल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पांच कलश में जल लिया। इसे बंधवा के लेटे हनुमान मंदिर में कुछ देर रखने और पूजन के बाद काशी ले जाया गया। सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रयाग और रामेश्वरम् के जल का आदान-प्रदान होगा।

    दरअसल भगवान आदि शंकराचार्य के युग में पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सनातन की धर्मध्वजा फहराने का धार्मिक प्रचार-प्रसार चला था। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने त्रिवेणी संगम के जल से रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग पर अभिषेक की नींव डाली है।

    प्रयागराज संगम पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात एसडीएम शंभू शरण, नायब तहसीलदार काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास मिनी एल शेखर, श्री मनकामेश्वर मंदिर प्रयागराज के महंत स्वामी श्रीधरानंद और आयुष तिवारी, बंधवा के लेटे हनुमान मंदिर के लोमस दास, प्रवीण दास, पुजारी सूरज पांडेय, पुजारी अंकित, प्रयागराज के एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, मेला प्राधिकरण के प्रबंधक ऋषि मिश्रा, मेला प्राधिकरण में स्वच्छता कार्यक्रमों के प्रभारी डा. आनंद सिंह आदि वीआइपी घाट से मोटर बोट के द्वारा संगम गए। मंत्रोच्चार के लिए वहां कलश में जल भरे गए। वापस वीआइपी घाट लौट कर हर-हर महादेव का जयकारा लगाया और लेटे हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजन किया।

    इस पूरे आयोजन में आर्डिनेंस डिपो इम्प्लाइज यूनियन के अतिरिक्त सचिव योगेंद्र चंद यादव, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रयागराज में धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले मनोज उपाध्याय ने व्यवस्था में अहम योगदान दिया।