Prayagraj News: बच्चों को तालीम देता था मौलवी, 'आरएसएस देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन'
प्रयागराज के जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम मदरसे से एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मदरसे के मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन के कमरे से पुलिस को उर्दू में लिखी एक किताब मिली है जिसका शीर्षक है आरएसएस मुल्क की सबसे बड़ी दहशतगर्द तंजीम। इस किताब में आरएसएस को एक आतंकवादी संगठन बताया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नकली नोट छापने वाले जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम मदरसे से एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि मौलवी मदरसे के बच्चों को तालीम देता था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) एक आतंकी संगठन है।
मदरसे में मौलवी मो. तफसीरुल आरीफीन के कमरे से पुलिस को उर्दू में लिखी किताब सहित कई दस्तावेज मिले हैं। किताब का शीर्षक ‘आरएसएस मुल्क की सबसे बड़ी दहशतगर्द तंजीम’ है। इसका हिंदू अनुवाद ‘आरएसएस देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन’ है।
किताब का लेखक महाराष्ट्र का पूर्व आइजी एसएम मुशरिफ है। उसकी किताब के बारे में पाकिस्तानी अखबार डॉन ने एक लेख भी प्रकाशित किया था। किताब के बारे में पता चलने पर मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी मदरसा पहुंचे और पूछताछ करते हुए छानबीन का दायरा बढ़ा दिया।
सिविल लाइंस पुलिस और एसओजी टीम ने 28 अगस्त 2024 को मदरसे में छप रही 100-100 रुपये की नकली नोट का भंडाफोड़ किया था। साथ ही मदरसे के मौलवी तफसीरुल, गिरोह के सरगना ओडीसा निवासी जाहिर खान उर्फ अब्दुल जाहिर व करेली के मो. अफजल, मो. सादिक को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें-इटावा में अवैध संबंध के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
उनके कब्जे से प्रिंटर, स्कैनर, एक लाख 30 हजार की नकली नोट सहित कई सामान बरामद किया गया था। नकली नोट के छापने की घटना को आर्थिक आतंकवाद से जोड़ा गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित अन्य खुफिया एजेंसियां भी इनपुट जुटाने में जुट गई थी।
इसी बीच पुलिस के हाथ उर्दू में लिखी किताब मिली, जिसके शीर्षक का पुलिस ने हिंदी अनुवाद कराया तो खलबली मच गई। माना गया कि मौलवी के कमरे से मिली किताब के आधार पर साफ है कि वह बच्चों को इसकी तालीम देता था। मदरसे में सात राज्य के करीब 80 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं। फिलहाल इस बारे में अब मौलवी समेत अन्य आरोपितों से पूछताछ किए जाने की बात कही गई है।
इसे भी पढ़ें- उप चुनाव से पहले फूलपुर को साधने आ रहे CM योगी
डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने कहा कि मदरसे में मौलवी के कमरे से साहित्य और दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसकी जांच चल रही है। अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।