Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh: प्रयागराज लाए गए 7 नए अधिकारी, कानपुर नगर के DCP श्रवण कुमार सिंह को भी मिली महाकुंभ की जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 02:04 PM (IST)

    बसन्त पंचमी के दृष्टिगत महाकुंभ के लिए प्रयागराज में सात नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। लिस्ट में देवरिया में नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र श्री राज धारी चौरसिया और डीसीपी कानपुर नगर श्री श्रवण कुमार सिंह का नाम शामिल है। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यववस्था के स्टाफ ऑफिसर श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी को भी महाकुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    प्रयागराज लाए गए 7 नए अधिकारी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बसन्त पंचमी के दृष्टिगत महाकुंभ मेला के लिए प्रयागराज में सात नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। लिस्ट में देवरिया में नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र, श्री राज धारी चौरसिया और डीसीपी, कानपुर नगर श्री श्रवण कुमार सिंह का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यववस्था के स्टाफ ऑफिसर श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी, बस्ती से अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती से श्री प्रवीण कुमार यादव को भी महाकुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    भगदड़ की घटना के बाद बदलाव

    महाकुंभ-2025 में मौनी अमावस्या स्नान पर्व से पूर्व भगदड़ की घटना को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध और चाक-चौबंद किए जा रहे हैं। बसंत पंचमी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती की जा रही है।

    मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी की थी। डीजीपी ने बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए चार आइपीएस व तीन पीपीएस अधिकारियों की कुंभ मेला में ड्यूटी लगाई है।

    इनमें देवरिया में तैनात एसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, एसपी प्रशासन राज धारी चौरसिया व कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी श्रवण कुमार सिंह को कुंभमेला ड्यूटी पर भेजा गया है। तीन अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी भेजे गए हैं। इनमें एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ आफिसर विकास चन्द्र त्रिपाठी, बस्ती में तैनात ओम प्रकाश सिंह व श्रावस्ती में तैनात प्रवीण कुमार यादव शामिल हैं।