Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद हाई कोर्ट समेत कई डाकघरों में सर्वर डाउन की समस्या, तीन दिनों से लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 08:25 PM (IST)

    प्रयागराज में इलाहाबाद हाई कोर्ट और अन्य डाकघरों में सर्वर डाउन होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कचहरी और प्रधान डाकघर में लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं, जिससे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, सुकन्या योजना और आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वकीलों और आम जनता ने संचार विभाग से तत्काल समाधान की मांग की है, क्योंकि यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है और डाक विभाग के अधिकारी स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं।(

    Hero Image

    प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में सर्वर डाउन होने से लगी लोगों की कतार। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट स्थित डाकखाना पिछले तीन दिन से सर्वर डाउन होने के कारण सफेद हाथी बना हुआ है। कोर्ट आदेश का अनुपालन कराने के लिए डाक भेजी नहीं जा पा रही है। क्योंकि सरकारी विभागों के खत, रजिस्ट्री इत्यादि भारतीय पोस्ट के माध्यम से ही भिजवाए जाते हैं। यही हाल कचहरी, प्रधान डाकघरों का भी है। साथ ही जिले के सभी डाकघरों में भी सर्वर ने लोगों को रुलाकर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वर पर नियंत्रण नहीं

    पोस्टमास्टर कहते हैं कि सर्वर पर उनका अथवा विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। अपग्रेडेशन चल रहा है, इस कारण कुछ दिन की कठिनाई है। हालांकि, रक्षाबंधन से पहले भी प्रधान डाकघर समेत अन्य डाकघरों में सर्वर डाउन होने से लोग परेशान थे। अब भी समस्या पूरी तरह नहीं सुलझी है और जनसामान्य को परेशान होना पड़ रहा है।

    कई दिनों से डाकघरों में सर्वर डाउन समस्या 

    कचहरी व प्रधान डाकघर से 100 से अधिक उपडाकघर जुड़े हुए हैं। जबकि हाई कोर्ट स्थित डाकखाना अलग है। इन सभी डाकघरों में कई दिनों से सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है। इससे लेनदेन व आधार संबंधित सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा रजिस्ट्री बुकिंग, स्पीड पोस्ट, बीमा, पालिसी, सुकन्या जमा व आधार कार्ड में संशोधन सहित अन्य सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

    घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा

    फाफामऊ के 40 नंबर गुमटी के रहने वाले रामदुलार ने बताया कि स्पीड पोस्ट के लिए प्रधान डाकघर आए हुए थे, लेकिन सर्वर न आने से बुकिंग का काम ठप चल रहा था। वहीं, लीडर रोड निवासी अनिल दुबे ने बताया कि बेटी का सुकन्या खाता खुला है। खाते में रुपये जमा करने के लिए डाकघर आए थे, लेकिन सर्वर न आने से काम नहीं हो पाया। वहीं, चालू खाता व मासिक जमा के लिए आए हुए ग्राहकों को घंटों इंतजार के बाद मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा।

    हाई कोर्ट में करीब 8 हजार प्रतिदिन भेजी जाती है डाक

    उधर, हाई कोर्ट में लगभग आठ हजार डाक प्रतिदिन भेजी जाती है, लेकिन सर्वर डाउन होने से अधिवक्ताओं व न्यायालय प्रशासन को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह स्थिति तब है जबकि प्रधान डाकघर हाई कोर्ट परिसर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर है। अधिवक्ताओं ने संचार विभाग से समस्या का शीघ्र समाधान निकालने की मांग की है। हालांकि, डाक विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं बोल रहे हैं।