Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : तहसील के अनुभागों का किया निरीक्षण तो मिली खामियां, एसडीएम फूलपुर ने मातहतों को लगाई फटकार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:04 PM (IST)

    प्रयागराज के फूलपुर तहसील में एसडीएम जूही प्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और टूटी कुर्सियों को ठीक कराने का निर्देश दिया। कर्मचारियों की उपस्थिति जांची गई और अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। रिकार्ड रूम और अन्य अनुभागों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आइजीआरएस के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

    Hero Image
    प्रयागराज के फूलपुर तहसील का निरीक्षण करतीं एसडीएम जूही प्रसाद एवं अन्य अधिकारी। जागरण

    संसू, जागरण, फूलपुर (प्रयागराज)। फूलपुर की नवागत एसडीएम जूही प्रसाद नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला एवं नवल किशोर शुक्ल के साथ तहसील के सभी अनुभागों तथा न्यायालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अनुभागों में कमियों को देखकर मातहतों को फटकार लगाई। साथ ही शीघ्र निस्तारण कर इसकी आख्या देने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने निर्देशित किया कि अधिकारियों के साथ ही सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समय से निस्तारण कराएं। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। 

    एसडीएम ने सर्वप्रथम तहसील परिसर का अवलोकन किया जिसमें सफाई व्यवस्था सामान्य स्तर पर पाई गई। किंतु जन सामान्य के बैठने के लिए तहसील भवन के बरामदे में रखी गई कुर्सियां टूटी पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपस्थित नायब तहसीलदार व तहसीलदार को तहसील परिसर सहित शौचालयों की साफ सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित कराने के साथ ही परिसर के वाहन पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    टूटी हुई कुर्सियों की मरम्मत कराकर जनमानस को बैठने की व्यवस्था कराए जाने को कहा। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अधिकांश कर्मचारी अपने पटल पर उपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मियों का सक्षम अधिकारी से पूर्व में स्वीकृति का कोई अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं मिला। तहसीलदार को निर्देशित किया कि तहसील में कार्यरत कर्मियों की प्रत्येक दिन समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। साथ ही अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण लेकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें।

    तहसील के सभी पटेल का निरीक्षण कार्मिकों से उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित लिपिक व तहसीलदार को निर्देशित किया कि पर्यवेक्षण करते समय आइजीआरएस के प्रकरणों का  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। समय से पोर्टल पर आख्या अपलोड भी कराएं। 

    रिकार्ड रूम के निरीक्षण में कई बस्ता खुला तथा बेतरतीब रखा मिला तो एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रिकार्ड रूम की साफ सफाई पर ध्यान दिए जाने को कहा। आरके आफिस का निरीक्षण किया जिसमें संबंधित न्यायालय में प्रत्येक कार्य दिवस में बैनामा भेजे जाने का निर्देश दिया। इससे निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत न्यायालय द्वारा सूचना आदि जारी कर नियत समय पर दाखिल खारिज की कार्रवाई हो सके।

    मत्स्य पालन व कृषि आवंटन रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें वर्ष 2019-20 के बाद रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया। इसी प्रकार आवास आवंटन रजिस्टर भी अपडेट नहीं पाए जाने पर निर्देशित किया कि सभी आवंटन रजिस्टर में सूचनाओं का अद्यतन करते हुए एक सप्ताह में इसका निरीक्षण कराने को कहा।

    संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करते समय रजिस्टर नंबर चार में दर्ज धनराशि को नियमानुसार वर्तमान शासनादेश के अनुक्रम में संबंधित निधि खाते में भेजने का निर्देश दिया। नजारत अनुभाग में सभी न्यायालयों का सम्मन तामीला समय से कराते हुए संबंधित न्यायालयों में बाद तामीला सम्मन वापस कराए जाने के भी निर्देश दिया।

    कंप्यूटर खतौनी, आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय, न्यायालय तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार उत्तरी, मध्य, सिकंदरा, दक्षिणी के न्यायालय में अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से आदेश पारित किए जाने हेतु लंबित न रखा जाए। प्रतिदिन किए जाने वाले आदेशों का परवाना भूलेख में भेज कर उसे खतौनी में फीड कराया जाना सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक वादों में नजदीकी तिथि नियत करने का निर्देश दिया।

    उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पत्रावलियों में प्रमाणित खतौनी दाखिल कराई जाए, साथ ही इस्तहार भी संलग्न कराया जाए। इसके साथ ही माननीय उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त व पुराने वादों में नजदीकी तिथियां नियत कर शीघ्र ही उक्त वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का आदेश दिया।