प्रयागराज में 20 फरवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, कुंभ स्नान के चलते जिला प्रशासन ने दिया आदेश
महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रयागराज के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 28 फरवरी तक संगम स्टेशन को भी बंद रखा गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रयागराज के स्कूलों को 20 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे, हालांकि, कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। इसके साथ ही 28 फरवरी तक संगम स्टेशन को भी बंद रखा गया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया है। कहा है कि 20 फरवरी तक सभी परिषदीय/राजकीय/सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूर्ण करेंगे।
गौरतलब है कि महाकुंभ के 36वें दिन (सोमवार को) 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके बाद भी महाकुंभ में लोगों के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।