Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2024: कांवरियों के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग बना वन-वे, रूट डायवर्जन लागू

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 03:30 PM (IST)

    Sawan 2024 इस साल सावन 22 जुलाई को शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगा। इस महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है। माह का आरंभ सोमवार से हो रहा है और सावन का अंतिम दिन भी सोमवार को पड़ रहा है। इस बार महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। बता दें कि 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है और 19 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहा है।

    Hero Image
    वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा में स्नान कर कांवर लेकर जाते कावंरिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। श्रावण मास में कांवर यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। इसके तहत प्रयागराज-वाराणसी मार्ग को शनिवार रात से वन-वे कर दिया गया। कांवरियों के लिए एक लेन आरक्षित रहेगी, जबकि दूसरी लेन पर वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे महीने रविवार व सोमवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार से सावन शुरू हो रहा है। महीने का पहला दिन सोमवार होने के कारण पुलिस की ओर से सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    संगम से जल भरकर वाराणसी जाने वाले कांवरियों के लिए कोई असुविधा न हो, इसको लेकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री पुल से लेकर हंडिया के आगे तक की सड़क को एकल यानी वन-वे किया गया है। बायीं लेन कांवरियों के लिए आरक्षित की गई है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर प्रशासन ने चौरीचौरा भाजपा विधायक सरवन निषाद की घटाई सुरक्षा, कहा- मेरी जान को खतरा है

    रास्ते में बनाए जा रहे विश्राम स्थल

    प्रयागराज जिले की सीमा तक कांवरियों के लिए विश्राम स्थल भी बनाए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस की ओर से कस्बा, गांव और बाजारों में स्थानीय निवासियों से संपर्क साधा गया है। विश्राम स्थल में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था रहेगी। को व्यवस्थित किए जाने पर भी जोर दिया गया है।

    कांवर यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन लागू

    • कानपुर की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन फतेहपुर से लालगंज, रायबरेली, प्रतापगढ़, मछली शहर, जौनपुर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेंगे।
    • लखनऊ से वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहन रायबरेली, ऊंचाहार, जौनपुर की तरफ जाएंगे और वापस भी इसी मार्ग से आएंगे।
    • प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाले वाहन रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर होकर गुजरेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से ही करेंगे।
    • रीवा, बांदा की तरफ से वाराणसी जाने वाले वाहन घूरपुर गौहनिया, कर्मा, करछना, मीरजापुर होकर जाएंगे और वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
    • रीवा, बांदा, चित्रकूट से कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन चौडगरा, फतेहपुर होकर जाएंगे। लखनऊ वाले वाहन लालगंज, रायबरेली होकर जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें-बलिया में थाने के सामने धारदार हथियार से युवक की काटी गर्दन, वर्चस्‍व की जंग में हुई हत्‍या