Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur Violence Case: आठ साल बाद सहारनपुर हिंसा मामले में चंद्रशेखर की याचिका पर HC में सुनवाई

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:26 PM (IST)

    इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आठ साल पुराने सहारनपुर हिंसा मामले में सांसद चंद्रशेखर की याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख 25 जुलाई तय की है। चंद्रशेखर पर 2017 में बिना अनुमति सभा करने और हिंसा भड़काने के आरोप हैं। उन्होंने एसीजेएम कोर्ट में डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दाखिल किया था जिसे खारिज कर दिया गया था।

    Hero Image
    आठ साल बाद सहारनपुर हिंसा मामले में चंद्रशेखर की याचिका पर HC में सुनवाई

    विधि संवाददाता, प्रयागराज। आठ साल पुराने सहारनपुर हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को नगीना के सांसद चंद्रशेखर की याचिका की सुनवाई की। इस दौरान उनके वकील ने याचिका की प्रार्थना में संशोधन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर कोर्ट ने समय देते हुए अगली तारीख 25 जुलाई नियत कर दी। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश दिया। सहारनपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में 2017 में चंद्रशेखर के खिलाफ बिना अनुमति सभा करने, हिंसा भड़काने व आगजनी आदि आरोपों में एफआइआर दर्ज की गई थी।

    चंद्रशेखर ने 10 मार्च, 2025 को सहारनपुर की एसीजेएम कोर्ट में डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसे खारिज कर गया। इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर संपूर्ण कार्रवाई रद करने की मांग की गई है।

    सहारनपुर के रामनगर में आठ मई, 2017 को जातीय हिंसा हुई थी। इस मामले में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस घटना के बाद पीड़ितों की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की थी। विवेचना के दौरान करीब 14 लोगों को आरोपित बनाया गया था। इनमें चंद्रशेखर भी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner