Prayagraj Crime : मोबाइल व्यवसायी की कार से दो लाख रुपये उड़ाए, दिनदहाड़े उचक्कों की करतूत
प्रयागराज के नैनी में एक मोबाइल की दुकान के बाहर खड़ी व्यापारी की कार से करीब दो लाख रुपये चोरी हो गए। दुकानदार के अनुसार बैग में शनिवार और रविवार की बिक्री के पैसे थे। 11 जुलाई को भी इसी जगह एक आभूषण की दुकान से चोरी हुई थी जिससे व्यापारियों में दहशत है।

संसू, नैनी (प्रयागराज)। एडीए मोड़ पर स्थित एक मोबाइल की दुकान के बाहर खड़ी दुकानदार की कार से उचक्कों ने रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। बैग के अंदर दुकान में शनिवार और रविवार की दुकान की बिक्री के रुपये थे, जो दो लाख रुपये से अधिक बताया जाता है। दिनदहाड़े हुई घटना से खलबली मच गई।
11 जुलाई को वहीं एक आभूषण की दुकान से उचक्के ने करीब नौ लाख रुपये के कीमती सोने के चेन का गुच्छा उड़ा दिया था। एक के बाद एक दो घटनाओं से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। व्यापारी पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिह्न भी लगाने लगे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र थाना के चक पूरे खुर्द मिया का पुरा निवासी अवनीश मिश्र की एडीए मोड़ पर मोबाइल की दुकान है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी कार से दुकान पर पहुंचे। दुकान खोलने के बाद वह कार में रखे मोबइल से भरा बैग दुकान के लेकर अंदर रखने गए।
इसी बीच किसी ने चालक की सीट पर रखा बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में शनिवार और रविवार को हुई दुकानदारी के रुपये थे। पीड़ित के अनुसार लगभग उसमें दो लाख रुपये से अधिक था। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उच्चकों की पहचान करने में जुटी है।
11 जुलाई को एडीए मोड़ स्थित एक आभूषण की दुकान से एक युवक सोने की चेन खरीदने पहुंचा था। इसी बीच वह दुकान में मौजूद महिला दुकानदार से सोने की चेन का गुच्छा लेकर फरार हो गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से युवक की पहचान लखनऊ निवासी के रूप में हुई थी, लेकिन अभी तक वह पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं घटी दूसरी घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष के साथ डर व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।