RRB Paramedical Recruitment : आरआरबी प्रयागराज ने पैरामेडिकल भर्ती के लिए डीवी की सूची जारी की, वेबसाइट पर लें जानकारी
RRB Paramedical Recruitment रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज ने पैरामेडिकल पदों की भर्ती की डीवी सूची जारी की है। दस्तावेज सत्यापन 2 और 3 सितंबर को आरआरबी प्रयागराज कार्यालय में होगा जिसमें अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए 15 सितंबर को ब्लाक डेट रखी गई है। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों की मूल और फोटो कापी लानी होगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। RRB Paramedical Recruitment रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) प्रयागराज ने पैरामेडिकल पदों के लिए वर्ष 2024 में शुरू की गई भर्ती के लिए डीवी सूची जारी कर दी है। वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी गई है। कुल 41 उम्मीदवारों को को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा जांच के लिए चुना गया है।
दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया दो सितंबर (22 उम्मीदवार) और तीन सितंबर 2025 (19 उम्मीदवार) को सुबह 9:00 बजे आरआरबी, प्रयागराज कार्यालय में होगी। अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए ब्लाक डेट 15 सितंबर निर्धारित की गई है।
RRB Paramedical Recruitment उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ दो सेट फोटोकापी लानी होगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद, अगले दिन रेलवे अस्पताल में चिकित्सा जांच होगी। उम्मीदवारों को चार दिन से अधिक रुकने की तैयारी करनी होगी, जिसमें 24 रुपये का मेडिकल शुल्क देना होगा।
विशेष जांच जैसे सीटी स्कैन या अल्ट्रासाउंड के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर https://oirms-ir.gov.in/rrbdv/ पर दस्तावेज सत्यापन से 10 दिन पहले अपलोड करने होंगे।
RRB Paramedical Recruitment आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटरीकृत और मेरिट आधारित है। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrbpryj.gov.in) देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।